27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जल्द 100 करोड़ का आकड़ा छूने को तैयार जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’

मनोरंजन

‘सत्यमेव जयते’ अदाकारा आयशा शर्मा की डेब्यू फिल्म है। उनकी और जॉन की केमिस्ट्री को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से छक्का मार दिया है और सभी को बता दिया कि वो बॉलीवुड में लम्बा सफर तय करने आई हैं। जहां तक बात जॉन अब्राहम John Abraham और मनोज बाजपेयी Manoj Bajpayee की करें तो दोनों की अदाकारी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर से ‘सत्यमेव जयते Satyamev Jayate’ देखकर निकल रहे हैं, वो यही कह रहे हैं कि दोनों का काम उम्दा है।

जहां जॉन अब्राहम ने सभी को अपने दमदार एक्शन से प्रभावित किया है, वहीं मनोज बाजपेयी के डायलॉग फिल्म की जान बन गए हैं। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘सत्यमेव जयते’ से पहले मिलाप ने कई सारी फिल्मों को लिखा है लेकिन ‘सत्यमेव जयते’ एक निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ अपने पहले हफ्ते के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म के 9 दिनों की कमाई Box Office Collection की बात की जाए तो वो 75.09 करोड़ रुपये हो गई है। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की बात करें तो इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ है।

बता दें जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी स्टारर ‘सत्यमेव जयते’ को मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है लेकिन इसने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में खूब धमाल मचाया है। यही कारण है कि यह पहले दिन से ही अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ को जबरदस्त टक्कर देती आ रही है।

फिल्म को मिल रही सक्सेस के बाद सेलिब्रेशन तो बनता है, लेकिन जॉन इस मामले में थोड़ा अलग नजरिया रखते हैं। जॉन इन दिनों गुलमर्ग में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और वह केरल में आई बाढ़ को देखते हुए सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हैं।

जॉन का कहना है- ‘मैं फिल्म की सक्सेस से खुश हूं। हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि हम सेलिब्रेशन कब कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे लिए महज बिजनेस है और मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। मैं फिलहाल केरल की स्थिति को लेकर चिंतित और परेशान हूं। केरल में मेरा परिवार है। हालांकि, वह सेफ हैं लेकिन अभी भी कई सारे लोग वहां फंसे हुए हैं।’ खैर, जॉन की ये बात वाकई सोचने वाली है कि केरल में लोगों की जिंदगी बाढ़ के चलते सामान्य नहीं चल रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More