भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में गुरुवार को मेजबान टीम श्रीलंका से खेलना था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। ग्रुप चरण में तीन मैचों में छह लेकर शीर्ष पर रहा भारत बेहतर पोजीशन के कारण फाइनल में पहुंच गया। इसी तरह बांग्लादेश को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के साथ खेलना था लेकिन वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। बांग्लादेश भी छह अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर थी। Source अमर उजाला
