26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015

देश-विदेश

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मई, 2015 में आयोजित सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

  1. सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संकल्‍प सं. 20012/129/2009/बीसी.II दिनांक 04.03.2014 के अनुसार अ.पि.व. श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले जाट समुदाय के उम्‍मीदवारों का परिणाम अनंतिम है और माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय के दिनांक 17 मार्च,2015 के निर्णय के अध्‍यधीन है, जिसमें उक्‍त संकल्‍प को खारिज कर दिया गया है।
  1. इसके साथ ही इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता आदि के अपने दावे के समर्थन में व्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। अत:, उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण बोर्डों के समक्ष उपस्‍थित होने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध महत्‍वपूर्ण अनुदेशों के अनुसार अपने प्रमाण पत्र तैयार रखने और प्रमाण पत्रों की आवश्‍यकता की पहले ही जांच कर लेने की सलाह दी जाती है।
  1.         परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट“http://www.upsc.gov.in” पर उपलब्ध कराए जाने वाले विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) को भर लें और उसे ऑनलाइन जमा करा दें। विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 09.08.2015 से दिनांक 16.08.2015 तक रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगा। डीएएफ को भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही, अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 21.02.2015 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015 की नियमावली का अवलोकन करने का परामर्श दिया जाता है, जो कि आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
  1.         विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम रूप से प्रस्तुत डीएएफ का अलग से एक प्रिंटआउट निकाल लें और उस मुद्रित प्रति पर विधिवत हस्ताक्षर करके सभी संगत दस्तावेजों सहित अवर सचिव, (भूविज्ञानी), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेज दें जिससे कि वह आयोग कार्यालय में दिनांक 18.08.2015 तक अवश्‍य पहुंच जाए। ऑनलाइन जमा किए गए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) के प्रिंट आउट वाले लिफाफे पर“सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015” हेतु आवेदन प्रपत्र लिखा होना चाहिए। इसे दिनांक 18.08.2015(सायं 5.00 बजे तक)तक संघ लोक सेवा आयोग में दस्ती रूप से भी जमा कराया जा सकता है। विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र की स्‍याही से हस्‍ताक्षरित प्रति के प्राप्‍त नहीं होने की स्‍थिति में उम्‍मीदवारी निरस्‍त की जा सकती है। 
  1. उम्‍मीदवारों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्‍कार के समय मूल दस्‍तावेज और प्रत्‍येक की फोटोप्रति के साथ-साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) की विधिवत हस्‍ताक्षरित (उम्‍मीदवार द्वारा) मुद्रित प्रति साथ लाएं। उम्‍मीदवार, साक्षात्‍कार के समय प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों के संदर्भ में सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015 की नियमावली के साथ-साथ वेबसाइट पर उपलब्‍ध विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरने से संबंधित अनुदेशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ लें। उम्‍मीदवार अपनी आयु, जन्‍म तिथि, शैक्षिक योग्‍यता,जाति (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व.) तथा शारीरिक विकलांगता की स्‍थिति के समर्थन में पर्याप्‍त प्रमाण प्रस्‍तुत नहीं कर पाने के लिए स्‍वयं उत्‍तरदायी होगा
  1. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त उम्मीदवारों के साक्षात्कार दिनांक 31.08,2015 से  आयोजित किए जाने की उम्मीद है। तथापि,साक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को ई-बुलावा पत्रों के माध्‍यम से दी जाएगी। साक्षात्कार का अनुक्रमांक-वार कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध करा दिया जाएगा।
  1. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
  1. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्‍त नहीं की है उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के 15 दिन के अंदर(व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  1. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्‍त कर सकते हैं। तथापि, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां, उम्मीदवारों से डाक टिकट लगे स्व-पता लिखे लिफाफे सहित उनके द्वारा विशेष अनुरोध प्राप्‍त होने पर ही भेजी जाएंगी। अंक-पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्‍त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध आयोग की वेबसाइट पर अंक-पत्रों के प्रदर्शित किए जाने के तीस दिन के अंदर करना चाहिए; इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
  1.    उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वे इसकी सूचना पत्र अथवा ई-मेल के माध्‍यम से आयोग को दें।
  1. परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।
  1. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. (011) 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं।

सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भूविज्ञानी परीक्षा, 2015

भूविज्ञानी

000036 000049    000192 000213 000225 000227 000240 000366
000370 000483    000498 000600 000708 000794 000894 000925
000929 000930    000942 000954 000964 000989 000996 001018
001022 001169    001265 001284 001288 001429 001437 001510
001588 001594    001673 001685 001859 001870 001996 002036
002048 002051    002135 002211 002240 002241 002261 002322
002371 002413    002445 002446 002468 002474 002693 002728
002730 002779    002876 002918 002984 003025 003061 003062
003094 003186    003244 003284 003362 003364 003450 003453
003536 003627    003685 003711 003775 003848 003885 004027
004174 004176    004186 004188 004211 004214 004322 004365
004410 004416    004549 004572 004583 004645 004667 004768
004778 004910    005132 005254 005289 005307 005357 005487
005605 005622    005674 005693 005717 005755 005857 005900
005913 005994    006017 006080 006144 006159 006331 006361
006468 006472    006684 006698 006738 006745 006757 006869
006896 006904    006946 007167 007298 007333 007369 007379
007473 007548    007869 007964 008015 008196 008481 008602
008888 008917    008999 009029 009030 009216 009412 009441
009445 009578    009597 009624 009688 009998 010252 010335
010395 010545    010687 010760 010769 010850 010855 010875
010880 010893    010930 011049 011071 011095 011252 011257
011271 011276    011287 011292 011317 011735 011779 011780
011947 012274    012281 012283 012305 012362 012410 012414
012430 012576    012650 012743 012747 012760 012761 012771
012778 012786    012841 012923 012953 013118 013287 013301
013330 013385    013496 013497 013510 013723 013749 013856
013860 013868    014015 014042 014134 014189 014382 014393
014475 014516 014566 014622 014656 014669 014713 014735
014765 014909 014949 014966 014969 014987 015094 015112
015161 015197 015292 015315 015413 015449 015457 015533
015678 015744 015815 015817 016105 016122 016277 016494
016579 016596 016737 016783 016798 016806 016985 017000
017070 017345 017618 017656 017659 017705 017708 017835
018071 018090 018251 018298 018359 018427 018443 018512
018551 018595 018618 018670 018881 018895 018913 018918
019154 019155 019231 019233 019347 019402 019425 019465
019521 019522 019528 019644 019645 019681 019859 020023
020125 020177 020229 020265 020307 020352 020387 020480
020538 020608 020617 020681 020690 020761 020789 020820
020838 020870 020909 020938 020986 021004 021031 021100
021143 021225 021241 021307 021381 021404 022061 022107
022115 022365 022457

जल भू-विज्ञानी

000049 000192 000227 000366 000794 000894 000930 000942
000996 001018 001429 001510 001996 002468 002474 002779
003186 003284 003364 003627 003848 004174 004176 004365
005487 005674 006144 006472 006684 006869 007379 007869
007964 008457 008917 009412 010395 010687 010930 011071
011779 011947 012281 012430 012538 012743 012760 012761
012841 013287 013496 013510 014189 014516 014949 014966
015197 015292 015413 015744 016105 016277 018071 018670
018895 018913 019155 019231 019347 019425 019522 019681
020480 020820 020986 021100 021225

 

भू-भौतिक विज्ञानी 

000245 000379 000396 000602 000698 000703 000706 000818
000992 001240 001382 001691 001948 002004 002217 002744
002818 002905 004178 004569 005761 005929 006380 006641
006642 007022 007223 007419 007903 008286 008318 008446
008582 009304 009618 009725 010073 010386 010583 010799
010815 010828 011364 011751 011756 011848 012236 012333
012366 012748 012859 013401 013530 013835 013910 014565
014729 014924 015001 015021 015282 015871 016107 017344
017791 017824 017858 017955 018482 018592 018767 019119
019691 019990 020179 020613 021026 021186 021236 021278
021839 021883 022084 022232

 

रसायन-विज्ञानी

 

000108 000577 000596 000620 000731 000740 000855 000856
000871 001011 001094 001095 001096 001310 001513 001534
001581 001582 001648 001890 001908 002099 002300 002428
002430 002623 002808 002889 003145 003455 004190 004222
004418 004447 004785 004996 005192 005345 005473 005492
005623 005630 005690 005903 005986 006209 006289 006302
006327 006398 006530 006564 006566 006613 006730 006942
007109 007143 007226 007318 007353 007639 007813 007962
008018 008086 008160 008327 008419 008458 008467 008550
008574 009234 009268 009393 009420 009471 009501 009560
009669 009763 010204 010388 010685 010961 010992 010997
011145 011228 011434 011532 012120 012494 013400 013500
013721 013760 013809 013988 014053 014149 014229 014462
014523 014593 014708 015362 015402 015603 015655 015681
016198 016452 016527 017321 017335 017448 017534 017941
019223 019452 019900 019977 020316 020627 020787 021294
021878 022173

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More