38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कुरूड में सिद्धपीठ नन्दादेवी लोकजात के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
चमोली/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को कुरूड में सिद्धपीठ नन्दादेवी लोकजात में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने लोक जात के सफल संचालन हेतु 25 लाख रुपये सहित डेढ़ दर्जन घोषणाये की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पहाड़ो से ही हम तरक्की का इतिहास लिखेगें। पलायन को रोकने के लिये आजीविका के संसाधनो को बढायेंगे।

राज्य सरकार हस्तशिल्प एवं दस्तकारी को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होने कहा कि युवा आगे आये और खेती की पैदावार बढाने, दुग्ध उत्पादन तथा हस्तशिल्प को विकसित करने में अपना योगदान दे। इससे वे अपनी आर्थिकी को सुधारने का प्रयास करेंगे। उन्होने महिलाओं का आहवान करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये हमें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है, कि दूरदराज क्षेत्र के लोग भी धीरे-धीरे विकास की मुख्य धारा से जुडे रहे है। हमारी पुरानी शिल्पकला को आज भी देश-विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है। इसे आगे बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे व्यंजनो को विदेशीयों द्वारा भी काफी पसन्द किया जा रहा है। उनका कहना था, कि हमारे उत्पादन की मांग बढ रही है। सिर्फ हमें उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करनी है। उन्होने कहा कि जंगली जानवरो से फसलो को बचाने के लिये ठोस उपाय किये जा रहे हैं। उन्होने महिलाओं से दुग्ध उत्पादन को बढाकर आर्थिकी को मजबूत करने की अपील की है। उन्होने 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों के लिये संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये कहा। सरकार द्वारा दुर्घटना में अपंग महिलाओं, विकलांग, बौना तथा परित्यक्तता महिलाओं के उत्थान के लिये पेंशन का प्राविधान भी किया गया है। उन्होने कहा कि अगले दो साल तक प्रदेश में 1800 महिला कांस्टेबलो की नियुक्ति के साथ ही हर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर एवं पीआरडी व होमगार्ड में 30 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इससे पूर्व सिद्धपीठ मां नन्दा देवी मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया इस अवसर पर नव निर्मित तहसील के मुख्य भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमत्रंी श्री रावत ने नन्दा देवी सिद्धपीठ कुरूड को राज्य पर्यटन विभाग के मानचित्र में दर्ज कराने, घाट तहसील में उप जिला अधिकारी की नियुक्ति, कुण्ड बगड, पगना रा.उ.मा.विद्यालय का उच्चीकरण, रा.ई.कालेज धुर्मा, मोक, कुराड, हसकोटी को वित्तीय स्वीकृति, ग्राम पंचायत जाखणी, कुमजुग व बाजबगड में एएनएम सेन्टर भवन निर्माण, सितेल में प्राणमति-कनेाल घाट, लूनतरा-पालक-धूर्मा मोटरमार्ग निर्माण, सरबगड-भूरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम सिंह भण्डारी के नाम पर सरपाणी में आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ग्राम सेरा में कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के नाम पर स्वास्थ्य उप केन्द्र, कुरूड महिला मंगल दल को 25 हजार रुपये अनुदान देने आदि की भी घोषणा की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा0 जीत राम, घाट के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख करण सिंह नेगी, कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष सुखबीर सिंह, सुशील रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख देव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More