22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

निर्वाचन में कार्यरत मतदान कर्मियों/पुलिस जवानों का शत-प्रतिशत मतपत्र दिलवाने, फोर्स उपलब्धता व अन्य महत्वपूर्ण विषयों के मध्य नजर वीडियों कान्फेंसिंग करते हुएः मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी

Hundred per cent of police personnel employed in the election ballot polling personnel placement, availability Force
उत्तराखंड

देहरादून: सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन में कार्यरत मतदान कर्मियों/पुलिस जवानों को शत-प्रतिशत मतपत्र दिलवाने, फोर्स उपलब्धता व अन्य महत्वपूर्ण विषयों के मध्य नजर दोनों आयुक्त एवं समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कान्फेंसिंग की गई। वीडियों कान्र्फेसिंग द्वारा मुख्य निर्वाचन आधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त संदीप सक्सेना से प्रदेश में चिहिन्त 4 विधान सभा में इस बार की जा रही वीवीपेट मशीनों के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त इंजीनियर्स की मांग करते हुए आयोग से अनुमति ली है कि कतिपय वीवीपेट मशीनों के खराब हो जाने की स्थिति में मतदान को जारी रखा जाय। इस पर उपायुक्त द्वारा प्रकरण को उनके द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त के संज्ञान में लाने को कहा गया। उपायुक्त द्वारा 13 फरवरी 2017 तक संवेदनशील मतदान केन्द्रो की वेब कास्टिग नेटवर्किग की जांच कर लेने की अपेक्षा की गई ह,ै तथा अवगत कराया गया है, कि आयोग 13 फरवरी 2017 को प्रक्रिया का स्वयं परीक्षण करना चाहेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा डयूटी पर लगे मतदान कर्मियों एव पुलिस जवानों को उनकी विधान सभा का मतपत्र ही जारी करने हेतु विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए व्यवहारिक रूप से मतदान प्रक्रिया को समझाया गया। उन्होनें समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी से विभिन्न जिलों में निर्वाचन डयूटीरत मतदान कर्मियों के लिए डाकमत पत्र प्रत्येक दशा में 10 फरवरी 2017 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
आरक्षित मतदान एवं पुलिस कर्मी को देय हल्का नाश्ता आदि विषयक नगद भुगतान के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में लगे समस्त कर्मी/जवानों को यह सुविधा देय होगी। इसके लिए जी0ओ0 भी जारी करने के निर्देश अधीनस्थ को दिये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश को अर्धसैनिक बल की 70 कम्पनी 12 फरवरी 2017 तक उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की, कि पैरा मिलट्री जवानों की तैनाती में भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखा जाय तथा हाई एल्टीटयूड में तैनात किये जाने वाले मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा बलों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं।
इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, आयुक्त कुमाउ डी0 सैंथिल पांडियन, बिग्रेडियर राजीव गुप्ता, आई0जी0 दीपम सेठ, डीआईजी पुष्पक ज्योति ने भी पुलिस प्रबन्धन की जाकारी दी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More