29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हुवावे ने भारत में लांच किए नोवा 3 और नोवा 3 आई

देश-विदेश

नई दिल्ली: हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ;ब्ठळद्ध ने आज भारत में हुवावे नोवा सीरीज़ के स्मार्टफोन – नोवा 3 और नोवा 3 आई लांच किए। बेहतरीन एआई क्षमताओं और एआई क्वाड-कैमरे जैसे अनोखे फीचर्स के साथ ये डिवाइस अपने क्लास में लाजवाब हैं और खास कर युवाओं को बिल्कुल नया अनुभव देंगे।

हुवावे नोवा 3 और नोवा 3 आई डिज़ाइन में ट्रेंडी होने के साथ निर्माण कला की मिसालें हैं। इस सीरीज़ में सौम्यता और इनोवेटिव एआई के तालमेल से इंटेलिजेंट डिवाइस के नए युग की शुरुआत हुई है। इससे न केवल यूजर को अद्भुत अनुभव मिलता है बल्कि ग्राहकों के लिए एक दूसरे के संपर्क में बने रहने का भी नया अनुभव मिलता है।

भारत में हुवावे नोवा सीरीज़ की लांच पर श्री ऐलन वांग, निदेशक, प्रोडक्ट सेंटर, हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने कहा, ”हम 17 वर्षों से अधिक समय से भारत में सफलतापूर्वक कारोबार कर रहे हैं। हम ने हमेशा शोध एवं विकास की क्षमताएं बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया है और भारत में अपने ग्राहकों की जिन्दगी बेहतर बनाने की विशिष्ट क्षमताएं रखते हैं। हुवावे पूरी दुनिया में अत्याधुनिक तकनीक का लीडर है और कम्पनी ने अपने क्लास में बेहतरीन एआई तकनीकियों पर काम करते हुए स्मार्टफोन के नए युग में अगला कदम रख दिया है।”

”भारत में लोगों ने बड़े उत्साह से हुवावे पी 20 सीरीज़ को अपनाया और हम नोवा सीरीज़ की सफलता को लेकर बहुत उत्साहित हैं,” उन्होंने बताया।

हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपये है जो 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। हुवावे नोवा 3 आई की अगर बात करें तो फोन की कीमत 20,990 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव हैं और इन्हें प्री ऑर्डर किया जा सकता है. लॉन्च ऑफर की अगर बात करें तो कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से 1200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी डेटा दे रही है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.

Huawei Nova ३ में 6.3 इंच का FHD+ रेजॉल्यूशन का स्क्रीन दिया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है। फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है। कंपनी ऑक्टा कोर किरीन 970 प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरे की अगर बात करें तो नोवा 3 में एआई इंटिग्रेटेड डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिकस्ल के कैमरे के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा एआई के साथ आता है जो 24 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिकस्ल का है। फोन की बैटरी 3750mAh की है. नोवा 3 में 4 जी LTE, NFC, डुअल बैंड, वाई फाई a/b/g/n/ac, वाईफाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडसेट दैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। फोन का वजन 166 ग्राम है।

Huawei Nova 3 आई में किरिन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच बैटरी है, जबकि नोवा 3 में हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर व 3750 एमएएच बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स में डिस्प्ले नॉच के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। 6.3 इंचा का स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 24 और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है. डुअल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होता है। वहीं 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है, फोन 4 जी एलटीई, डुअल बैंड वाई फाई 802.11/g, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। UPUK Live

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More