31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 241 बस्तारिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए

देश-विदेश

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में सीआरपीएफ की 241 बस्तारिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

इस अवसर पर एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने वामपंथी उग्रवाद से मुकाबला करने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि नक्सली नेता अपने बच्चों को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि वे गरीब आदिवासी समुदायों के बच्चों को गुमराह करते हैं।

उन्होंने कहा वामपंथी उग्रवादी चाहते हैं कि आदिवासी लोग हमेशा गरीब रहें, क्योंकि उनके लिए ऐसा करना सुविधाजनक है। कुछ नक्सली नेताओं की जीवनशैली उनकी संपन्नता और समृद्धि को दर्शाती है। नक्सली नेताओं के बच्चे विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, वे गरीबों के बच्चों को गुमराह करते हैं। लेकिन हमने फैसला किया है कि ऐसे सभी नक्सली नेता, जिन्होंने गरीब लोगों का इस्तेमाल करके भारी संपत्ति जमा कर ली है और वे इन लोगों की अज्ञानता का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें गंभीर सजा दी जाएगी।

गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद एक चुनौती है, लेकिन मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह बुराई अब कम हो रही है और अपना आधार खो रही है। सुरक्षाबलों के हताहत होने की संख्य में करीब-करीब 53 से 55 प्रतिशत कमी आई है। नक्सलवाद का भौगोलिक विस्तार भी 40 से 45 प्रतिशत कम हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय सीआरपीएफ के जवानों और राज्य पुलिस को जाता है।

इस बात पर जोर देते हुए कि नक्सल समस्या से मुकाबला करने के लिए विकास ही सबसे बड़ा हथियार है, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमण सिंह राज्य का संपूर्ण विकास करने का प्रयास कर रहे हैं, वह राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं ताकि समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके’ लेकिन माओवादी नहीं चाहते कि यह इलाके विकसित हों, क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि यदि विकास होगा तो उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि हम राज्य के प्रत्येक गांव के लिए सड़क सम्पर्क, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचा सुनिश्चित कर रहे हैं। कुछ गांव अभी भी बिजली से वंचित हैं और लोगों को नक्सलियों द्वारा पैदा की जा रही बाधाओं के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि कोई भी बाधा इन इलाकों में विकास की प्रक्रिया नहीं रोक सकती।

सुरक्षा बलों द्वारा किए गए कार्य और बलिदानों की सराहना करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कोई भी धनराशि हमारे जवानों के बलिदान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के परिवारों के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला किया है कि शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपये से कम धनराशि नहीं दी जानी चाहिए, जो उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।”

बस्तारिया बटालियन 1 अप्रैल, 2017 को अस्तित्व में आई थी। इसका गठन बस्तारिया युवकों को रोजगार देने के लिए एक विश्वसनीय और आसान मंच प्रदान करने के अलावा बस्तर क्षेत्र में सीआरपीएफ की युद्ध स्थिति में स्थानीय प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More