22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने व्यापारी पंचायत को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने लगातार प्रदेश में निवेश का बेहतर वातावरण बनाने एवं व्यापार अनुकूल नीतियां लागू करने का काम किया है, जिसका लाभ प्रदेश को मिलना शुरु हो गया है। सरकार के निर्णयों के फलस्वरूप यहां बड़ी संख्या में उद्यमी निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने जनपद ललितपुर में गत्दिवस लोकार्पित किए गए 03 सोलर पावर प्लाण्ट का जिक्र करते कहा कि आगामी वर्ष से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री आज यहां समाजवादी व्यापार सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा आयोजित व्यापारी पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से राज्य के आर्थिक परिदृश्य में बड़ा अन्तर आएगा। एक्सप्रेस-वे के साथ आलू, अनाज तथा दूध की बड़ी मण्डियों की स्थापना की जा रही है। जो उद्यमी एक्सप्रेस-वे के किनारे उद्योग लगाना चाहंेगे, उन्हें जरूरी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। मेक इन इण्डिया के तहत विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने पर बल दिया जा रहा है, जबकि विदेशों से आने वाले निवेश के सापेक्ष होने वाला लाभ बाहर चला जाएगा। इसीलिए राज्य सरकार मेक इन यू0पी0 को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि लाभ का पुनर्निवेश प्रदेश में ही हो।
श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार से भारत एक बड़ा बाजार है, उसी प्रकार लगभग 22 करोड़ आबादी वाला उत्तर प्रदेश भी एक विशाल बाजार है। उन्होंने कानपुर, आगरा एवं भदोही का उल्लेख करते हुए कहा कि इन नगरों से हजारों करोड़ रुपये के चमड़े के सामान एवं गलीचों का निर्यात विदेशों के लिए किया जाता है। इससे देश एवं प्रदेश का सम्मान अन्य देशों में बढ़ता है और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं विदेशी लोगों को रोजगार प्राप्त होता है। उन्होंने कानपुर के लेदर व्यापारी पदम् श्री इरशाद मिर्जा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका रेड टेप नाम से प्रचलित ब्राण्ड पूरी दुनिया में जाना जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार यह अच्छी तरह से समझती है कि यदि अपने देश के उद्यमियों को ही पर्याप्त सुविधाएं दे दी जाएं तो बड़ी संख्या में निवेश सम्भव हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। राज्य में निवेश लायक बेहतर माहौल बना है। कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत संचालित एम्बुलेन्स की तरह शीघ्र ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर पुलिस 10 से 15 मिनट के बीच मौके पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित नियंत्रण कक्ष की स्थापना करा रही है।
श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा ऐसी नीति बनाने एवं निर्णय लेने के पक्ष में रहती है, जिससे किसानों, छोटे व्यापारियों एवं उद्यमियों सहित सभी वर्गाें को लाभ मिल सके। क्योंकि यदि प्रदेश का किसान खुशहाल होगा तो व्यापारी भी सम्पन्न होंगे, जिसके फलस्वरूप राज्य में निवेश बढ़ेगा और अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों निर्देशित किया कि वे प्रदेश में बेहतर व्यापारिक माहौल बनाने के लिए काम करें। ईमानदार व्यापारियों को परेशान करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश ने काफी तरक्की की है। लेकिन हमारे कुछ पड़ोसी तथा अफ्रीकी देशों को छोड़कर शेष दुनिया काफी आगे जा चुकी है। तेजी से प्रगति के लिए देश एवं प्रदेश के उद्यमियों को एक बाजार में तब्दील दुनिया के चरित्र को समझना होगा और उसी अनुरूप कदम उठाते हुए तेजी से काम करना होगा।
श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के सिद्धान्तों पर चलने वाली वर्तमान राज्य सरकार समाज में सभी को सम्मान से जीवन जीने का मौका प्रदान करने के लिए काम कर रही है। जिस प्रकार राज्य सरकार ने व्यापारियों के पक्ष में कई फैसले लेकर उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का काम किया है, उसी प्रकार आर्थिक रूप में कमजोर लोगों के लिए समाजवादी पेंशन योजना लागू कर महिलाओं का परिवार में सम्मान बढ़ाने का कार्य किया गया है। समाजवादी पेंशन योजना में महिला को ही मुखिया के रूप में नामित करने की वरीयता दी गई है। इसी प्रकार अक्षयपात्र संस्था के माध्यम से लगभग 1 लाख 25 हजार बच्चों को गर्म एवं साफ-सुथरा मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। सरकार यह व्यवस्था सभी जनपदों में करने के लिए प्रयासरत है। निःशुल्क लैपटाॅप वितरण योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से लाखों गरीब छात्र-छात्राओं को देश-दुनिया से जुड़ने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जाने-माने उद्यमियों/व्यापारियों श्री इरशाद मिर्जा, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री पंकज अग्रवाल, श्री वी0पी0 अग्रवाल, श्री धनंजय अग्रवाल, श्री श्रीराम अग्रवाल, तथा श्री धनश्याम खण्डेलवाल को सम्मानित किया।
इससे पूर्व खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री नारद राय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर वाणिज्य कर सलाहकार समिति के चेयरमेन श्री हुलाश राय सिंघल ने विस्तार से व्यापारियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, राजनैतिक पंेशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों आए व्यापारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More