38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा तथा पठन-पाठन का बेहतर माहौल दिये जाने हेतु निरन्तर प्रयासरत: डाॅ0 दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तीनों क्षेत्र में आमजन को बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तीनों क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा तथा पठन-पाठन का बेहतर माहौल दिये जाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।

उप मुख्यमंत्री आज विभूति खण्ड, गोमती नगर स्थित हिल्टन होटल में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये विद्यार्थियों का आधार कार्ड लिंक कराया जा रहा है, सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में बोर्ड परीक्षा आयोजित करायी गयी। साथ ही नकल माफियाओं पर नियंत्रण रखने हेतु उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय न हों, इसलिए नकल विहीन परीक्षा का लक्ष्य पूर्ण किया गया।

डाॅ0 शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा की समानता, एकरूपता एवं व्यवहारिकता बनाये रखने के उद्देश्य से एन0सी0ई0आर0टी0 पाठ्यक्रम लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता स्कूल एवं कालेजों में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना है, जिससे छात्र/छात्रायें गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु सरकार का प्रयास है कि निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय भी आगे आयें और विद्यार्थियों का उनकी रूचि एवं क्षमता के आधार पर कौशल विकास करें।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More