36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शुभ मुर्हूत कों उमीदवार ज्योतिषियों की शरण में

Good Murhut s candidate in the shelter of astrologers
उत्तराखंड

देहरादून, बीएचबीसी न्यूज। किसी भी कार्य के शुरू करने से पहले शुभ मुर्हूत का विशेष महत्व होता है। ऐसी हमारी धार्मिक मान्यताएं हैं। ऐसे में भला विधानसभा चुनावी समर में कूदने जा रहे प्रत्याशी भला शुभ मुहूर्त निकालने से पीछे कैसे रह सकते हैं। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का मूड अपने पक्ष में करने के साथसाथ ही अब प्रत्याशियों ने ज्योतिषियों की शरण में भी जाना शुरू कर दिया है। वे विद्वानांे से शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं ताकि उस शुभ घड़ी में नामांकन कर चुनावी मैदान में उतर सके। इसके लिए ज्योतिषियों ने भी पंचागों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। अधिकांश प्रत्याशी और संभावित दावेदार अपने परिचित ज्योतिषियों से राय मशविरा लेने में लगे हुए हैं। बता दें कि राजनीति में ज्योतिष और शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है। इस बार विधानसभा चुनाव की तिथि 15 फरवरी घोषित हो चुकी है। समय बेहद कम है ऐसे में प्रत्याशी हर तरह के समीकरण बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाने से पीछे नहीं हैं। इसी को देखते हुए वे शुभ मुहूर्त में ही नामांकन कराना चाहते हैं। इसलिए वे मुर्हूत का विशेष ख्याल रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए 20 से 27 जनवरी तक का समय तय किया गया है। ऐसे में प्रत्याशी ज्योतिषियों से भी नामांकन का सही दिन और समय पता करने में लगे हुए हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस बार शुभ मुहूर्त बेहद कम समय का है। ऐसे में प्रत्याशियों को बेहद सजग होना पड़ेगा। ज्योतिष डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस महीने 23, 24 और 25 जनवरी को ही शुभ मुहूर्त है। इसमें 23 जनवरी को सर्वाधिक योग सिद्धि मतलब कि अभिजीत मुर्हूत है। इसकी समय अवधि महज एक घंटा दस मिनट ही होगी। लेकिन यह समय बहुत ही अहम साबित होगा। ऐसे में इस अल्प अवधि में नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मचना तय है। ज्योतिष श्री जोशी के अनुसार उनके पास भी कई प्रत्याशी इस तरह की जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को भी 12ः30 बजे से 01ः24 तक शुभ मुर्हूत है। 25 जनवरी को भी शाम चार बजे से पांच बजे तक की अवधि में ही शुभ मुहूर्त है। ऐसे में इस अवधि में ही अधिकांश नामांकन होने तय है। इससे नामांकन को लेकर मारामारी की उम्मीद है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More