26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गति फाउंडेशन का पांच दिवसीय देहरादून वायु प्रदूषण अभियान संपन्न

उत्तराखंड

देहरादून: थिंक टैंक गति फाउंडेशन द्वारा दीपावली से 2 दिन पहले शुरू किया गया वायु प्रदूषण मापने का अभियान दीपावली के 2 दिन बाद समाप्त हो गया है। यह अभियान 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलाया गया। अभियान के दौरान रोज रात 8:30 बजे से 10:30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर एक खास मशीन के जरिए पीएम-2.5 और पीएम-10 का स्तर मापा गया। गति फाउंडेशन के सह संस्थापक आशुतोष कंडवाल ने बताया कि दीपावली के 2 दिन पहले शहर के 5 स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर मापा गया, जबकि दीपावली और उसके 2 दिन बाद इसमें 5 अन्य स्थानों को भी जोड़ा गया। कुल मिलाकर इस अभियान के दौरान 10 स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर मापा गया।

गति फाउंडेशन के सह संस्थापक आशुतोष कंडवाल के अनुसार दिवाली के 2 दिन पहले तक वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से डेढ़ गुना से ढ़ाई गुना ज्यादा था। दीपावली की रात यह खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। इस रात शहर के 10 स्थानों पर वायु प्रदूषण सामान्य से 10 से 15 गुना ज्यादा दर्ज किया गया। दीपावली के बाद धीरे-धीरे प्रदूषण का स्तर कम हुआ, लेकिन यह अभी भी सामान्य से दो से ढाई गुना तक ज्यादा है।

गति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि दीपावली के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आना थोड़ा सा संतोषजनक है। लेकिन, सर्दी के दिनों में यह सिलसिला फिर बढ़ सकता है। उनका कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने लगती है। शहर में लगातार कूड़ा जलाए जाने के कारण यह स्थिति ठंड के दिनों के लिए ज्यादा गंभीर है। इसके अलावा शादियों के सीजन और न्यू ईयर के नाम पर भी शहर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की जाती है, जो वायु प्रदूषण को फिर से खतरनाक स्तर तक पहुंचा सकती है।

अनूप नौटियाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जितना संभव हो सके, कूड़े को जलाने से परहेज करें। उन्होंने संबंधित विभागों से भी कूड़ा न जलाने और ऐसा करने वालों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मामले में दून की स्थिति हालांकि अभी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से बेहतर है लेकिन जिस तरह से स्थितियां बिगड़ रही हैं, उसे देखकर लगता है कि दून को बहुत समय तक दिल्ली और यूपी के शहरों जैसा बनने से नहीं बचाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास से ही ऐसी स्थिति को रोका जा सकता है और गति आने वाले दिनों मे इस किस्म के अभियान जारी रखेगा । अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने मे फाउंडेशन के प्यारे लाल और शिवा का योगदान रहा है ।

नोट : पांच दिवस का वायु प्रदुषण डाटा मेल मे है !
Nov-05 Nov-06 Nov-07 Nov-08 Nov-09
S.No. Location PM 2.5 PM 10 PM 2.5 PM 10 PM 2.5 PM 10 PM 2.5 PM 10 PM 2.5 PM 10
1 Patel Nagar 85 113 181 231 859 1330 163 199 237 319
2 Jhanda Chowk 77 98 141 170 759 1131 161 187 144 183
3 Khurbura 68 84 102 134 695 913 118 152 146 187
4 Gandhi Gram 190 232 76 92 797 1235 111 136 116 140
5 Govind Garh 82 104 99 125 759 1066 98 124 80 89
Other Places
6 Balliwala 550 724 97 124
7 Niranjanpur Mandi 649 888
8 Saharanpur Chowk 756 1089
9 Clock Tower 342 431
10 Kamla Palace Chowk 128 156 180 241
National Air Pollution Standards
Particulate Matter 2.5 (PM 2.5)
 
40 Micrograms Per Cubic Metre  (Annual Standard)
60 Micrograms Per Cubic Metre (Daily Standard)
 
Particulate Matter 10 (PM 10)
 
60 Micrograms Per Cubic Metre (Annual Standard)
100 Micrograms Per Cubic Metre (Daily Standard)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More