35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अभियन्तागण भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जीवन से लें प्रेरणा: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अभियन्ताओं का आह्वान किया है कि वह भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन से सीख और प्रेरणा लेकर देश व प्रदेश के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होने अभियन्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुये व उनमें एक नई उर्जा का संचार करते हुये कहा कि अभियन्तागण, विश्वेश्वरैया, श्रीधरन, भाभा जैसे इंजीनियरों व वैज्ञानिकों की परम्परा के वाहक हैं। उन परम्पराओं को जीवन्त बनाये रखते हुये निर्माण और विकास कार्यों के जरियेए देश को नई उचाईयों पर ले जाने का कार्य करें। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज यहां लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्वरैया हाॅल में भारत रत्न मोक्षगंुडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर आयोजित अभियन्ता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री मौर्य ने इससे पूर्व विश्वेश्रैया के नाम से रू0 01 करोड़ 09 लाख की लागत से बनने वाले विश्वेश्वरैया भव्य द्वार का शिलान्यास किया तथा लगभग रू0 19 करोड़ की लागत से बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर उन्होने विभागीय पत्रिका का तथा उसके ई-संस्करण का एवं उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की पत्रिका ‘‘न्यूज लेटर‘‘ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होने लोक निर्माण विभाग के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभियन्ताओं व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र के लिये चयनित 100 लोगों की सूची में से प्रतीक स्वरूप एक चैथाई लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा शेष लोगों को प्रशस्ति पत्र भेजने के निर्देश दिये।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों में अयोध्या/वाराणसी के चीफ इंजीनियर श्री राकेश राजवंशी, निर्माण निगम के एम0डी0 श्री सत्यप्रकाश सिंघल, मुख्य अभियन्ता श्री अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ताओं में सर्वश्री जितेन्द्र कुमार बांगा, अशोक कनौजिया, इरफान अहमद, राकेश सिंह अधिशासी अभियन्ताओं में सर्वश्री संदीप सक्सेना, बच्चू लाल सिंह, पियूष द्विवेदी, सहायक अभियन्ताओं में सर्वश्री राजीव कुमार राय, अवर अभियन्ताओं में सर्वश्री पंकज मौर्या, आर0के0 ओझा के आलावा कर्मचारियों में श्रीमती नीमा पन्त, श्रीमती रेखा केसरवानी, श्री सर्वेश कुमार, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री जीवानन्द, श्री नवीन त्रिपाठी, श्री संजय चैरसिया, श्री निर्मल मिश्रा, श्री ललित सहवाल, श्री विपिन सिंह, श्री अतुल मौर्या व श्री तुलसी राम हैं, जिन्हे कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम से विभिन्न जिलों के अभियन्तागण भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सारगर्भित, ओजस्वी, प्रेरणाप्रद व अर्थपूर्ण उद्बोधन में अभियन्ताओं को जहां देश के महानतम वैज्ञानिकों व इंजीनियरों से प्रेरणा व सीख लेने की सलाह दी। वहीं उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया। विभागीय अधिकारियों में नयी उर्जा व नये उत्साह का संचार करते हुये कहा कि वह अपनी प्रतिभा, ज्ञान और दक्षता से कार्य करते हुये पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोक निर्माण विभाग का नाम रोशन करें। श्री मौर्य ने कहा कि सड़कें विकास का आधार हैं, विकास के प्रथम चरण में रोड कनेक्टिविटी होना बहुत महत्वर्पूण है और इस दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा बहुत ही उत्साहजनक परिणाम दिये गये हैं।
श्री मौर्य ने कहा डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का जो विजन देकर गये हैं, उस विजन और सोच के अनुरूप हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इस अवसर पर उन्होने विभाग द्वारा शुरू की गयी डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजनाए जय हिन्द वीर पथ योजनाए मेजर ध्यानचन्द विजय पथ योजना की चर्चा करते हुये कहा कि विभाग द्वारा जहां सड़कें बनायी जा रहीं हैं, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों का सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होने कहा अभियन्ता और अधिकारी सड़कों के क्षेत्र में अच्छे कार्य करके नये कीर्तिमान स्थापित करें। इस सम्बन्ध में उनके हर सकारात्मक सुझाव का स्वागत होगा और उ0प्र0 सरकार उनके सकारात्मक व सार्थक सुझावों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर.कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होने देश व प्रदेश के सभी कार्यरत व सेवानिवृत्त अभियन्ताओं को शिल्पकार की संज्ञा देते हुये ‘अभियन्ता दिवस‘ की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवन दर्शन पर आधारित एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि विश्वेश्वरैया ने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान किया था। समारोह को सचिव लोक निर्माण विभाग श्री रंजन कुमार, व श्री समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता श्री ए0के0 जैन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर जितेन्द्र कुमार बांगा ने किया। इस अवसर पर एम0डी0 सेतु निगम श्री अरविन्द श्रीवास्तव, एम0डी0 राजकीय निर्माण निगम श्री सत्यप्रकाश सिंघल, अजय गंगवार, आशीष यादव उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह निरंजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More