33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ईसीएल राजमहल कोयला खदान हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

Updated status of Rescue and Relief work at Rajmahal project of ECL in Jharkhand
देश-विदेश

नई दिल्ली: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के सीएमडी ने बताया है कि 29 दिसंबर, 2016 को शाम करीब साढ़े 7 बजे झारखंड के गोड्डा जिले में चल रही राजमहल परियोजना में मिट्टी धंसने के कारण एक हादसा हुआ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है। कंपनी ने मृतकों के परिजनों को कर्मकार मुआवजा अधिनियम के तहत दी जाने वाली राशि के अलावा पांच-पांच लाख रुपये का अनुग्रह मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। ईसीएल द्वारा मृतक के परिजनों को सभी आवश्यक मदद दी जा रही है। दो लोग घायल हुए हैं और उनका क्षेत्र के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से एक को आगे के इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है।

प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि घटना अप्रत्याक्षित है। यह छिपी हुई फाल्ट लाइन/स्लिप के साथ बेंच एज के फेल हो जाने की वजह से हो सकती है।

ईसीएल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कल शाम से राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। आज सुबह 11 बजे तक 3 एक्सकेवेटर और 7 डंप ट्रकों को लगाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ को भी लगाया गया है।

खदान सुरक्षा के महानिदेशक ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड ने हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है।

ईसीएस की राजमहल परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिस में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। श्री आर.आर. अमिताभ (जीएम, खान) नियंत्रण कक्ष के इन-चार्ज हैं। उनका फोन नंबर है – 9771447171

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More