22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कारगीग्रान्ट में नलकूप पेयजल योजना का शुभारम्भ करते हुएः कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून:, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कारगीग्रान्ट में नलकूप पेयजल योजना जिसकी लागत 3 करोड़ 57 लाख 54 हजार तथा कश्मीरी कालोनी में लो.नि.वि द्वारा स्वीकृत 7 लाख की 120 मी0 सी.सी सड़क मार्ग के निमार्ण कार्य का शिालान्यास किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता को पेयजल समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी जिससे इस नलकूप के शुरू होने से क्षेत्र के 5 हजार 2 सौ परिवार लाभान्वित होंगे जिसमें कारगी भट्टा, चन्द्र विहार कारगी, महादेव इन्कलेव, स्मृद्धि इन्कलेव, पटेलनगर थाना रोड श्री शनिदेव मन्दिर चैक कारगी चैक क्षेत्र दुर्गा इन्कलेव बद्रीश विहार लेन न0 1 लेन न02, शिवालिक इन्केलव लेन न0 1,2,3 एकता इन्कलेव तथा कुंज विहार खाला क्षेत्र के लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि इस नलकूप योजना हेतु ऊध्र्व जलाशय टैंक निर्माण कार्य 11 लाख लि0 क्षमता का टैंक बनाया जायेगा जिसमें राईजिंग मेन व वितरण प्रणाली पाइप लाइन की कुल लम्बाई 4.24 किलोमीटर तथा 40 से 250 एम.एम व्यास तक होगी। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में नलकूप निर्माण तथा राईजिंग मेन का कार्य किया जायेगा तथा द्वितीय चरण में ऊध्र्व टैंक निर्माण कार्य व पाइप लाइन विछाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि पेयजल योजना निर्माण वर्ष 1974 के अन्तर्गत कारगी भट्टा कारगी चैक क्षेत्र श्री शनि मन्दिर क्षेत्र आदि को सम्मिलित किया गया था। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद क्षेत्र का विकास होने के साथ-2 जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है, वर्तमान में कारगी क्षेत्र नगर निगम सीमा में शहरीकरण होने के फलस्वरूप पेयजल के उत्पादन और मांग में काफी अन्तर हो गया है। उन्होने कहा कि कारगी क्षेत्र में कृषि भूमि पर आवसीय भवन बनने के कारण पेयजल की कमी हो गयी है जिसके परिणाम स्वरूप योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी एवं सरकार की पहली प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल एवं अच्छी सड़के तथा विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की गयी है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं है उन्हे हर सम्भव दूर करने का प्रयास करेंगे तथा क्षेत्र में बिजली पानी सड़क जैसी कोई समस्या नही रहेगी। उन्होने कहा कि 2016 तक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी मौहल्ला सड़क मार्ग से वंचित नही रहेगा तथा जो क्षेत्र सड़क मार्ग से वंचित है उन्हे तत्काल सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कारगी ग्रान्ट स्थित मन्दिर में बाउन्ड्री वाल व शेड के लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व मा0 मंत्री द्वारा कश्मीरी कालोनी में लो.नि.वि द्वारा स्वीकृत 70 लाख लागत से बनने वाले सी.सी मार्ग का शिलान्यास किया तथा ए.डी.बी द्वारा कराये जा रहे सीवरेज कार्यो एवं सड़क कार्यो का औचक निरीक्षण किया । उन्होने ए.डी.बी द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए ए.डी.डी के अधिकारियों को निर्देश दिये की उनके द्वारा क्षेत्र में जो भी कार्य किये जा रहें है उनको निर्धारित सयम तथा गुणवत्ता के साथ पूरा करें। क्षेत्रीय जनता द्वारा मा0 मंत्री को अवगत कराया गया है कि क्षेत्र में ए.डी.बी द्वारा निर्माण कार्य ठीक प्रकार से नही कराया जा रहा है तथा सीवरेज के कनैक्टिंग चैम्बर भी नही बनाये जा रहे है तथा बनाई जा रही सड़कें उनका लेवल घरों से उपर होने के कारण बरसाती पानी घरों में घुस रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री जी ने ए.डी.बी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे सीवरेज कार्यो का कनैक्टिंग चैम्बर का कार्य तुरन्त करा लें तथा सड़क का लेवल घरों के बराबर रखें ताकि लोगों के घरों में पानी ना जाने पाये इसके लिए उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे पानी निकासी के लिए नाली तैयार करें। उन्होने लो.नि.वि को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में पुलिया बनाने के भी निर्देश दिये तथा निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More