38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दूरदर्शन इंडिया ने राष्ट्रपति ट्रम्प की भारत यात्रा के वैश्विक कवरेज के लिए तैयारी की

देश-विदेश

नई दिल्ली: दूरदर्शन ने डीडी इंडिया के लिए लाइव फीड जेनरेट करने के लिए अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली के तीन शहरों में कई स्थानों पर हाई डेफिनेशन (एचडी) ओबी वैन और कैमरों का एक विशाल बेड़ा तैनात किया है जो विश्व स्तर पर वितरित किया जाएगा।

प्रसार भारती- भारत के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता का टेलीविजन नेटवर्क, दूरदर्शन अपने अंग्रेजी समाचार चैनल “डीडी इंडिया” के माध्यम से ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के वैश्विक कवरेज और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की भारत यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रमुख अमेरिकी और यूरोपीय टीवी समाचार नेटवर्क, जो डीडी इंडिया के वैश्विक लाइव फीड को कैरी करेंगे, के अतिरिक्त यह कार्यक्रम एमवाईके प्लेटफॉर्म पर डीडी इंडिया के जरिए कोरिया में एवं उपग्रह के माध्यम से बांग्लादेश में भी उपलब्ध होगा। अंतर्राष्ट्रीय दर्शक यूट्यूब (https://www.youtube.com/channel/UCGDQNvybfDDeGTf4GtigXaw) के माध्यम से और प्रसार भारती के ग्लोबल डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म –एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध न्यूजऑनएअर के माध्यम से डीडी इंडिया का लाइव फीड देख सकेंगे।

अहमदाबाद में दूरदर्शन की तैनाती में 16 कैमरों के साथ हवाई अड्डे पर एक ओबी वैन तथा 24 कैमरों के साथ सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) में दो ओबी वैन शामिल है। रोड शो के कवरेज के लिए 45 कैमरे तैनात किए गए हैं। रोड शो के लिए 45 कैमरों के  कनेक्शन के साथ एक प्रोड्क्शन कन्ट्रोल रूम स्टेडियम के रास्ते पर इंदिरा पुल पर स्थापित किया गया है। दूसरा ओबी साबरमती आश्रम में लूज 7 कैमरों के साथ लगाया गया है। हवाई अड्डे, इंदिरा पुल, स्टेडियम एवं साबरमती में सभी 4 प्रोड्क्शन कन्ट्रोल पैनल दिल्ली से अपलिंक किए जाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर के बरास्ते जुड़े हुए हैं। कवरेज में 50 किलोमीटर से अधिक का ऑप्टिकल फाइबर, लगभग 100 कैमरापर्सन एवं इतने ही तकनीकी अवसंरचना के प्रोड्क्शन एवं प्रबंधन के लोग शामिल हैं।

आगरा में 3 एचडी डीएसएनजी के साथ रोड शो के लिए 10 कैमरों का एच डी प्रोड्क्शन स्थापित किया गया है। दिल्ली में समारोहपूर्ण स्वागत, सलामी गारद एवं सायंकाल में प्रीति भोज के लिए 10 कैमरों एवं 2 एचडी डीएसएनजी के साथ एक एचडी ओबी वैन तैनात किया गया है। द्विपक्षीय वार्ताओं एवं समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के लिए हैदराबाद हाउस में 8 कैमरों एवं 2 एचडी डीएसएनजी के साथ एक एचडी ओबी तैनात किया गया है। आगमन एवं प्रस्थान कवरेज के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर 1 एचडी डीएसएनजी तैनात किया गया है। राजघाट पर भी 2 एचडी डीएसएनजी तैनात किया गया है।

इस व्यापक तैनाती के साथ प्रसार भारती का वैश्विक इंगलिश न्यूज चैनल डीडी इंडिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत की दो दिवसीय बहुप्रतीक्षित मल्टीसिटी यात्रा का विहंगम दृश्य उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More