31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत Social Networking Sites का दुरूपयोग रोकने के लिए जारी किये दिये गये दिशा-निर्देश

देश-विदेश

लखनऊ: वर्तमान समय में Social Networking Sites ने समाज में विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान में क्रान्तिकारी परिवर्तन किये हैं। यहाॅ तक की ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल मीडिया का वृहद उपयोग हो रहा है। Social Networking Sites के विभिन्न प्लेटफार्म Facebook, Twitter, Whats App, YouTube, Instagram आदि के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है। इस सुविधा का दुरूपयोग कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने, दूसरे धर्म के प्रति लोगों में विद्वेष पैदा करने, किसी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहंुचानें तथा दलगत दुष्प्रचार आदि किये जाने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान Social Networking Sites के विभिन्न प्लेटफार्म Facebook, Twitter, Whats App, YouTube, Instagram आदि के माध्यम से किये जाने वाले ऐसे कुत्सित प्रयासों अथवा अपराधिक षडयंत्रों पर सतर्क दृष्टि एवं निगरानी रखने हेतु एवं विधि द्वारा स्थापित नियमों के अनुसार अपराध की श्रेणी में आने वाली घटनाओं के सम्बन्ध में विधि संगत कार्यवाही करने हेतु मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्तर पर एक सोशल मीडिया कम्पलेंट सेल (Social Media Complaint Cell) का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी श्री सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम होंगे।

WhatsApp मोबाइल नम्बर की सुविधा- Social Networking Sites के किसी भी प्लेटफार्म यथाः-Facebook, Twitter, Whats App, YouTube, Instagram आदि पर यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री आदि का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है अर्थात Social Networking Sites का दुरूपयोग किया जा रहा है तो पुलिस विभाग को सूचित करने हेतु जनसामान्य के लिए Whats App मोबाइल नम्बर-9792101616 उपलब्ध  कराया जा रहा है। जनता का कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर अपनी  शिकायत  Text Message, Screen Shot, Vedio Clip, Voice Clip आदि के माध्यम से Whats App कर सकता है। यह सुविधा 24X7 घण्टे उपलब्ध रहेगी।  पुलिस  महानिदेशक  मुख्यालय Social Media Complaint Cell पर प्राप्त ऐसी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जा जायेगा तथा मुख्यालय में प्रत्येक दिवस इसकी समीक्षा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा की जायेगी।

Social Media Complaint Cell पर प्राप्त शिकायतों के लिए जनपदों में पूर्व में गठित क्राइम ब्रान्च को उनके जनपद से सम्बन्धित प्रकरण अभिदिष्ट किये जायेंगे। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में स्थापित साइबर क्राइम थानों को भी इस प्रकार की शिकायतों को आवश्यकतानुसार अभिदिष्ट किया जायेगा। समस्त साइबर क्राइम थाने एवं जनपदीय क्राइम ब्रान्च Social Media Complaint Cell पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी के निर्देशन मंे कार्य करेंगे। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपलब्ध कराये गये Whats App मोबाइल नम्बर पर प्राप्त इस प्रकार के आपत्तिजनक शिकायतों का विश्लेषण एवं अनुश्रवण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा एवं प्रत्येक दिवस नोडल अधिकारी के कार्यो की समीक्षा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा की जायेगी।

इस संबंध में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया कि Social Media Complaint Cell पर प्राप्त इस प्रकार की शिकायतों की स्वयं Close monitoring करते हुए तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित कराये। जिससे कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्परता से विधि सम्मत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More