22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाली ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों के स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुएः वन मंत्री

उत्तराखंड
देहरादून: प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने आज विधान सभा स्थित अपने कक्ष में धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की 12 ग्राम सभाओं में पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्राम सभाओं को स्वच्छ व निर्मल रखने हेतु क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन चला रहा है इसलिए देहरादून को एक आदर्श स्मार्ट सिटी के रूप में सुन्दर एवं व्यवस्थित करना हम सभी का दायित्य एवं नैतिक जिम्मेदारी है इस समय हमारी देहरादून की शोहरत एक गन्दे शहर के रूप में हो रही है। देहरादून की ग्राम सभाओं में जनसंख्या का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके लिए ग्राम सभाओं को सुदृढ़ करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाना होगा तथा ग्राम सभाओं की आर्थिकी मजबूत करनी होगी।
बैठक में तय किया कि ग्राम सभाओं में साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए ग्राम सभा के ग्रामवासियों पर स्वच्छता शुल्क लगाकर गांवों की साफ सफाई में अपना सक्रिय योगदान करें। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वच्छता की मुहिम शुरू की है। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में इस सफाई अभियान को पायलट प्रोजैक्ट के रूप में धर्मपुर विधान सभा से इसकी शुरूआत करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभाओं के लिये नये आय स्रोतों का सृजन करें जिससे वे अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में स्वच्छता एवं साफ सफाई के साथ स्ट्रीट लाईटों एवं पेयजल की व्यवस्था ग्रामवासियों को उपलब्ध करा सके। इसके लिए पंचायती राज एक्ट की धारा 13 के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शुल्क के सम्बन्ध में जिला पंचायत की अगली बैठक में इसे पास करवाया जाय, तथा ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में इसमें सबकी सहमती ली जाय। ग्राम सभाओं में करारोपण के ऐसे बिन्दु न रखें जिससे जनाक्रोस हो ग्राम प्रधान/अधिकारी ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं सुविधायें मुहैया करवायें। तथा गन्दगी से निजात दिलाने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें तथा अपनी ईच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने बैठक में ग्राम प्रधानों से कहा कि ग्राम सभा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिये वे अपना प्रबन्धन स्वयं करें। इसके लिए ग्रामों में स्वच्छता रखें तथा रिक्शा भी क्रय करें जिससे कूड़ा उठाया जा सके। नागरिकों मे भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाएॅं। कूड़ा करकट के लिये घरों में डस्टबिन रखें तथा उसको व्यवस्थित ढंग से एकत्र करते हुए उसका निस्तारण किया जाय।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये 13 वंे राज्य वित्त आयोग में गांवों की स्ट्रीट लाईट व स्वच्छता हेतु धन की मांग को गाईड लाईन में
रखें जिससे ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा में उक्त कार्यों को करवा सके। तथा उन्होंने यह यह भी कहा कि एमडीडीए जो विकास शुल्क ले रहा है। उसे शहरी क्षेत्र की ग्राम सभाओं में भी
उसका कुछ अंश स्वच्छता हेतु दें जिससे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता एवं साफ सफाई भी की जा सके। तथा एम0डी0डी0ए0 नक्शा पास करते समय ग्राम सभा से एन0ओ0सी0 प्राप्त करें। इसी प्रकार जमीन की रजिस्ट्री होते समय स्टाम्प शुल्क का कुछ पैसा नगर निगम को स्वच्छता एवं सालिड वैस्ट मैनेजमैन्ट के लिये मिलता है। उसी प्रकार ग्राम सभा के अन्तर्गत आ रही भूमि की रजिस्ट्री होते समय उसके स्टाम्प शुल्क की  धन राशि उसी अनुपात में दें जैसे वह नगर निगम को देता है। इसके लिए प्रस्ताव सबन्धित विभाग को भेजने के निर्देश सी0डी0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 को दिये।
बैठक में उन्होंने घोषणा की कि स्वच्छता मिशन के लिये प्रथम चरण में वे दो गाडि़याॅ उनकी विधानसभा निधि से उनकी विधान सभा क्षेत्र की 12 ग्राम सभाओं को कूड़ा उठाने के लिये दी जायेगी, जिससे उन गाॅवों का कूड़ा उठाकर ट्रेचिंग ग्राउण्ड तक डलवाया जा सके।
बैठक में उन्होंने आये हुए ग्राम प्रधानों से इस दिशा में सुझाव व शिकायतें भी प्राप्त की। बैठक में में आये पार्षद नगर निगम सीता राम नौटियाल ने मंत्री जी को अवगत कराया कि सेन्ट ज्यूटस चैक से शिमला बाईपास तक पानी की जल भराव की समस्या पिछले कई वर्षों से हो रही रही थी। जिससे क्षेत्रवासी परेशान थे। उन्होंने बताया कि अब उन्हें इस समस्या से निजात पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम एवं नेशनल हाईवे के सहयोग से क्षेत्र के नालों की सफाई का सम्पूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस पर उनके द्वारा मंत्री जी का आभार भी व्यक्त किया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, बी0डी0ओं रायपुर सुमन कुटियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एवं विधान सभा क्षेत्र धर्मपुर के ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More