27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

DG Health and NAPSR ने फ्रंटलाइन यो़द्धाओ को सम्मान पत्र से नवाजा!

उत्तराखंड

देहरादून: दून जनपद के पं0 दीनदयाल कोरोनेशन चिकित्सालय एवं गांधाी शताब्दी नेत्र अस्पताल के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं का महानिदेशक डाॅ0 अमिता उप्रेती चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड व  नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के  द्वारा ने कोरोना की ड्यूटी मे लगे जिला अस्पताल देहरादून व दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया ।

वही जिमसें बुद्धवार को दून स्थित गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित फ्रंरटलाइन कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जी०एस०जस्सल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा महानिदेशक डाॅ0 अमिता उप्रेती चि. स्वा.प.क.,उत्तराखण्ड व जिला अस्पताल देहरादून के PMS डाॅ0 मनोज उप्रेती  को औषधी पौधा भेंट किया गया । वही इस मौके पर कार्यक्रम मे  डीजी हेल्थ व PMS को एवं फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स व कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स (सर्टिफिकेट) सम्मान पत्र के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, संरक्षक जी०एस०जस्सल, महासचिव सुदेश उनियाल, मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह द्वारा प्रदान किये गए।
जैसा कि सबको ज्ञात है की कोरोना कोविड-19 महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं जिसमें डॉo व स्वस्थ कर्मियों को उनकी हिम्मत एवं कोविड-19 की लड़ाई मैं अपनी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी जान की परवाह किये बगैर ही अपने फर्ज को निभा रहे हैं । ऐसे योद्धाओं को NAPSR दिल से सलाम करती है अपनी ओर से आप सभी को सम्मानित करने के लिए छोटी सी कोशिश की NAPSR ने करी है जो कि बहुत ही सूक्ष्म रूप से कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम दून स्थित गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के सभागार मे आयोजित किया गया। वही जिसमें इस दौरान महानिदेशक डाॅ0 अमिता उप्रेती चि.स्वा.प.क.,उत्तराखण्ड ने इस अवसर पर कहा की पूरा मेडिकल स्टाफ डॉ० एवं स्वास्थ्य कर्मचारी परिवार की मोहमाया को छोड़कर कोविड 19, की लड़ाई मे मेहनत व लगन के साथ पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं मै मेडिकल स्टाफ की ओर से NAPSR के अध्यक्ष एवं पूरी टीम को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने हमारे स्टाफ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम संचालन 137 बार रक्तदान कर चुके अनिल वर्मा द्वारा किया गया। वही जिसमें इस कोरोना काल मे उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हे व उनकी सहियोगी संगीता नौटियाल को सम्मानित भी किया गया । कौशिक होमियोक्लीनिक के डॉ० शैलेन्द्र कुमार कौशिक को भी उनके द्वारा इम्युनिटी बूस्टर आरसैनिक एल्ब की 142762 किटें निःशुल्क वितरण करने पर तो समाज सेवी व वार्डबॉय विजय राज और उनके सहियोगियों को कोरोना पेसेन्ट के दाह संस्कार कराने मे साहियोग के लिए सम्मानित किया गया ।
वही इसी के साथ  कार्यक्रम मे कोविड-19 नोडल अधिकारी को डॉक्टर डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उपरेती, PMS डॉ. मनोज उपरेती जिला अस्पताल देहरादून , डॉ. पीयूष त्रिपाठी, डॉ. आलोक जैन, ईएनटी सर्जन डॉ. प्रवीण पवार फिजिशियन, डॉक्टर मनीष शर्मा, एमओ डॉक्टर गौरंग जोशी, एम ओ, डॉक्टर अनिल आर्य, डॉक्टर एनएस बिष्ट, डॉ. अजीत गैरोला CMS-CMI हॉस्पिटल देहरादून, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार कौशिक होम्योपैथिक देहरादून, अनिल वर्मा चेयरमैन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, श्रीमती सुनीता नौटियाल एफएमआर रेड क्रॉस, नवरत्न भट्ट फिजिसिस्ट, जीआर थलवाल फारमेस्सिट दून मेडिकल कालेज, अंजनी कुमार, एपीआर गौरव कुमार सत्येंद्र सिंह, टम्टा लैब टेक्नीशियन रेखा नेगी,  बीएएमएस ट्रेनी तृप्ता पांडे, वीरेंद्र रावत, सरला थपलियाल, गीता पवार, पीआरडी गार्ड लखपत सिंह, रावत नरेश लोधी, धर्मेंद्र कंडारी, अमित सिक्योरिटी गार्ड, रामकुमार सिक्योरिटी गार्ड,सतीश कुमार सिक्योरिटी गार्ड,गौरव चौहान पीआरओ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, विजय राज वार्ड बॉय दून मेडिकल कॉलेज, पीआरओ अभिनव पाल, वार्ड बॉय राजेश यादव, वार्ड समेत अनेको डॉक्टर्स एवं स्वाथ्य कर्मचारियों को सम्म्मनित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम मे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, एडवोकेट सुदेश उनियाल, सोमपाल सिंह,  इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More