29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिसंबर, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर आये विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में दिसंबर, 2015 के मुकाबले 56.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

December 2016 the number of foreign visitors came on a tourist visa in the e-December 2015 compared to 56.6 per cent
देश-विदेश

नई दिल्ली: दिसंबर, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर देश में कुल मिलाकर 1,62,250 विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि दिसंबर 2015 में 1,03,617 विदेशी पर्यटक आए थे। इस तरह दिसंबर, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर आए विदेशीपर्यटकों की संख्‍या में दिसंबर, 2015 की तुलना में 56.6 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में ब्रिटेन (22.4 प्रतिशत) लगातार शीर्ष स्‍थानपर डटा रहा। इसके बाद क्रमश: अमेरिका (16.4 प्रतिशत) और रूसी संघ (7.7 प्रतिशत) रहे।

भारत सरकार द्वारा देश में 16 अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों पर 150 देशों के नागरिकों को ई-पर्यटक वीजा सुविधाउपलब्‍ध कराई गई है। दिसंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले विदेशी पर्यटकों कीसंख्‍या में दिसंबर, 2015 की अवधि की तुलना में महत्‍वपूर्ण वृद्धि हुई है। दिसंबर, 2016 के दौरान और दिसंबर 2016 तक की अवधि के दौरान ई-पर्यटक वीजा की मुख्य बातें निम्नलिखित रहीं:

(i) दिसंबर, 2016 के दौरान 56.6 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी के साथ ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर1,62,250 विदेशी पर्यटक आए, जबकि दिसंबर 2015 में 1,03,617 विदेशी पर्यटक आए थे।

(ii) जनवरी-दिसंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 10,79,696 विदेशी पर्यटक आये, ज‍बकिजनवरी-दिसंबर, 2015 में यह संख्‍या 4,45,300 थी। यह 142.5 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्शाती है।

(iii) यह उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी 161 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा सुविधा की पेशकश करने से ही संभव हो पाई है, जबकि पहले यह संख्या केवल 113 ही थी।

(iv) दिसंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष 10 स्रोत देशों की हिस्सेदारीप्रतिशत में निम्नलिखित रही:

ब्रिटेन (22.4 प्रतिशत), संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (16.4 प्रतिशत), रूसी संघ (7.7 प्रतिशत), चीन (5.3 प्रतिशत), ऑस्‍ट्रेलिया (4.6 प्रतिशत), फ्रांस (4.1 प्रतिशत), जर्मनी (4.0 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (3.7 प्रतिशत), कनाडा (3.7 प्रतिशत), कोरिया गणराज्‍य (2.0 प्रतिशत)।

(v) दिसंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर आए विदेशी पर्यटकों के मामले में शीर्ष 10 हवाई अड्डों कीहिस्सेदारी प्रतिशत में निम्नलिखित रही:

नई दिल्ली हवाई अड्डा (36.6 प्रतिशत), मुंबई हवाई अड्डा (23.1 प्रतिशत), डाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (13.6 प्रतिशत), चेन्नई हवाई अड्डा (6.0 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.1 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (4.7 प्रतिशत), कोलकाता हवाई अड्डा (2.5 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.4 प्रतिशत), तिरुअनंतपुरम हवाईअड्डा (1.9 प्रतिशत) और अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.7 प्रतिशत)।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More