27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोरोनावायरस: अब RBI के कर्मचारी भी करेंगे घर से काम, Axis Bank ने दी ब्रांच से दूर रहने की सलाह

देश-विदेश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए RBI ने अपने अलग-अलग केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों में से ज्यादातर को घर से काम (Work From Home) करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इस दौरान केंद्रीय बैंक ने यह भी सुनिश्चित किया है कि घर से काम करने को लेकर किसी भी तरह की कामकाज में रुकावट न आए।

एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को दी हिदायत
आरबीआई के फैसले से अलग निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने ग्राहकों को हिदायत जारी की है। बैंक ने ग्राहकों से ब्रांच (शाखाओं) में आने से बचने को कहना है। Axis Bank ने अपने ग्राहकों को बैंक सेवाओं के लिये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने को कहा है।

जरूरी है घर से काम करना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरबीआई ने अपने कामकाज का फिर से निर्धारण किया है। इस दौरान RBI ने काम को जारी रखते हुए लोगों की सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत को भी समझा है। इसके तहत ज्यादातर कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गयी है।

इन जगहों पर मौजूद रहेंगे कर्मचारी
आरबीआई के कर्मचारी जिन विभागों में मौजूद रहेंगे उसमें, करेंसी काउंटर, आरटीजीएस विभाग और सरकारी लेनदेन इकाई शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करेंसी काउंटर में नोटों की अदला-बदली की जाती है।

अधिकारी रहेंगे मौजूद
आरबीआई के कर्मचारी भले ही घर से काम करेंगे लेकिन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, सभी चार डिप्टी गवर्नर और कार्यकारी निदेशकों के साथ संचार विभाग में काम करने वाले कर्मचारी दफ्तर आएंगे।

कोरोनावायरस का कहर
कोरोनावायर से अब तक भारत में 169 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है। Source अमर उजाला

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More