35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश में कोरोना संक्रमित 3,42,365, अब तक 9,896 की मौत

देश-विदेश

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,42,365 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,52,543 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,79,883 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 9,896 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,353 मामले सामने आए हैं जबकि 377 लोगों की मौत हो गई। वहीं, देश में अब तक कुल 3,32,424 मामले सामने आ चुके हैं। मौत का आंकड़ा 9,520 तक पहुंच गया है। ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,69,798 तक पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,106 है। बीते 24 घंटे में में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में 2786 नए मामले, 178 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 2786 नए मामले सामने आए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 110744 हो चुके हैं। अब तक 56049 लोग ठीक हुए और कुल 4128 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के 1066 केस सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल केस 59,201 हुए। अब तक 30,125 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 26,828 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 2248 लोग जान गंवा चुके हैं। धारावी में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के 2068 मामले हो चुके हैं और 77 लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार के पार

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 73 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1647 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,829 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1400 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 604 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौट चुके हैं, या दूसरे जगहों पर माइग्रेट कर गए हैं। यहां कोरोना से ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,427 हो गई है, वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 25002 हो गई है।

यूपी में रिकॉर्ड 476 नए मामले

यूपी में रिकॉर्डतोड़ कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की जान गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14091 हो गई है और 417 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5064 हो गई है। नोएडा के आज 76 पॉजिटिव केस के साथ कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार करके 1011 पर पहुंच गया है। इनमें 510 ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में 1843 नए मामले, 44 की मौत

केरल में 82 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, राज्य में कुल 1348 ऐक्टिव केस हैं और 1174 लोग ठीक हो चुके हैं। झारखंड में कोरोना के 30 ने केस सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1793 हैं और अभी तक 1000 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल के 784 ऐक्टिव केस हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 1843 नए केस सामने आ हैं और 44 की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश मे 133 नए मामले, 6 की मौत

मध्य प्रदेश मे आज कोरोना के 133 मामले सामने आए और 6 की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 10935 हुए हैं। मणिपुर में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं। कुल केस 490 हुए, ऐक्टिव केस 339 हैं। पंजाब में कोरोना के कुल केस 3267 हुए हैं, इनमें से 753 ऐक्टिव केस हैं और 2443 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 71 की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में 10 की मौत, राजस्थान में 287 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 287 नए केस सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 12981 केस सामने आ चुके हैं, अब तक 301 की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 407 नए केस सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 11494 पर पहुंच चुके हैं और अब तक 485 की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के 213 नए मामले सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है। राज्य में कल कोरोना के केस 7213 हो चुके हैं और 88 की मौत हुई है। आउटलुक

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More