29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कान्ट्रैक्ट किलर्स कीे गिरफ्तारी एवं 4 घटनाओं को रोकने में सफलता

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को कान्ट्रैक्ट पर हत्या करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध षस्त्र व लूटी गई मोटर साइकिल बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- दिनेष यादव पुत्र स्व0 अमृत लाल यादव नि0 गुदरी का पुरा पोस्ट श्रृंग्वेरपुर थाना नवाबगंज जनपद इलाहाबाद।
2- यषवन्त कुमार उर्फ बबलू सरोज उर्फ कटकू पासी पुत्र सन्तलाल पासी नि0 इब्राहीमपुर लाल गोपाल गंज थाना नवाबगंज जनपद इलाहाबाद।
3-षैलेष पाण्डेय पुत्र मधुकर पाण्डेय नि0 बिजलीपुर थाना नवाबगंज जनपद इलाहाबाद
बरामदगीः-
1- 1 अदद पिस्टल 32 बोर डंकम पद ब्ीपदं
2- 05 अदद जिन्दा कारतूस 32बोर
3- 2 अदद तमन्चा 315 बोर
4- 15 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5- मोटर साइकिल पैषन प्रो नं0 यूपी-70 बीएन-1420 (पुलिस का निषान बना हुआ) दि0 17-06-2015 को थाना हथिगवा  जनपद प्रतापगढ़ से लूटी गई थी।
6- 1 अदद मोटर साइकिल पल्सर 180
जनपद इलाहाबाद व उसके आस-पास के जनपदों में कान्ट्रैक्ट  पर हत्या एवं लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देष्य से एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा इस प्रकार की घटनाआंे में संलिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना  संकलत किया जा रहा था।
दिनाॅंक 14-07-2015 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद को जरिए मुखबिर सूचना मिली, कि भाड़े पर सुपारी लेकर हत्या एवं लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के बेहद शतिर किस्म के अपराधी नाजायज असलहों से लैस होकर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के उद्देष्य से थाना क्षेत्र नवाबगंज इलाहाबाद के अन्तर्गत शोरावां रोड अटरामपुर रेलवे क्रासिंग के पास इकट्ठा होने वाले हैं। इस सूचना को विकसित करने हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष देकर एस0टी0एफ0 की एक टीम को लगाया गया। मुखबिर के बताये हुये स्थान शोरावां रोड अटरामपुर रेलवे क्रासिंग पर  पहुॅच कर प्राकृतिक आड़ का सहारा लेकर अपनी उपस्थिति को छुपाये रखते हुए बदमाषों के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ समय पष्चात दो मोटर साइकिलों पर तीन व्यक्ति शोरांवां बाजार की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें दूर से ही देखकर मुखबिर ने इषारे से बताया कि यह वही लोग हैं। पास आने पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अपना परिचय देकर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों मोटर साइकिल सवारों द्वारा रूकने के बजाय मोटर साइकिलों की स्पीड तेजकर भागने का प्रयास करने लगे। किन्तु इसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा आवष्यक बल प्रयोग कर समय 17.50 पर उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग श्रृंग्वेरपुर के दबंग प्रधान फौजी उर्फ रामचन्दर की हत्या करने के इरादे से जा रहे थे। क्योंकि इन लोगों से उसकी पुरानी रंजिष है, जिसका यह लोग बदला लेना चाहते थे। श्रृंग्वेरपुर के पप्पू पाण्डे के पिता भुल्लू पाण्डेय की हत्या फौजी उर्फ रामचन्दर ने करवाई थी, जिसमें फौजी उर्फ रामचन्दर को छोड़कर अन्य अपराधी जेल गये थे। फौजी ने दिनेष यादव के भाई राजेष यादव को मारपीट कर हाॅथ पैर तोड़ दिये थे, इस सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत है। उस घटना का बदला भी दिनेष यादव लेना चाहता था। प्रधानी का चुनाव नजदीक होने की वजह से रामचन्दर उर्फ फौजी के विरोधी भी दिनेष के सम्पर्क में थे। हत्या के बाद जेल जाने पर यह लोग दिनेष और इसके साथियों की पूरी मदद करने को तैयार थे।
पूछतांछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्राम मेण्डारा व मंसूराबाद मार्ग के बीच में रहने वाले स्वर्णकार व स्कूल संचालक विनोद सोनार के यहां डकैती की योजना थी, जिसकी पूरी योजना बबलू पासी की तथाकथित बहन मनीषा द्वारा रची गयी थी। फौजी की हत्या के बाद इस घटना को अन्जाम देना था। योजना के अनुसार मनीषा ने बबलू को बताया था कि घटना वाले दिन पी0वी0आर0 इलाहाबाद में सिनेमा का टिकट लेकर सिनेमा हाल में जाना है और कैमरे की नजर बचाकर तुरन्त निकल जाना है और फिर डकैती की घटना को अन्जाम देने के बाद पुनः पी0वी0आर0 में आ जाना है।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तों ने यह भी बताया कि पप्पू पाण्डेय पुत्र स्व0 भुल्लू पाण्डेय नि0 श्रंृग्वेरपुर के रहने वाले, इन्होंने हम लोगों से सम्पर्क किया था और बताया था कि एक लड़की की हत्या करनी है, जो षुक्ला मार्केट इलाहाबाद में रहती है। हत्या करने के लिए पप्पू पाण्डेय द्वारा हम लोगों की दो लाख रूपये देने की बात कही गयी थी। जो घटना करने के उपरान्त दी जानी तय थी, इसमें कुछ रूपये एडवांस मिल चुका था। पप्पू ने बताया था कि यह लड़की एक हत्या के मामले में मुख्य गवाह है, जिसकी हत्या कराना जरूरी है। लड़की का नाम पता और मुकदमें के सम्बन्ध में पूॅछने पर पप्पू ने कहा कि इससे आप लोगों से कोई मतलब नहीं है। आप लोगों को दो लाख रूपया और लड़की को दिखाने वाले मिल जायेगें। लड़की कहीं गयी थी, इसलिए काम नही हो पाया।
      प्रतापगढ़ जेल में बन्द एक षातिर अपराधी द्वारा नवाबगंज के अंधियारी गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करानी थी, जिसमें विचैलिये का काम बाघराय के अन्नू नामक व्यक्ति ने की थी। बबलू से वार्ता चल रही थी।
      बरामद मोटर साइकिल पैषन प्रो नं0 यूपी-70 बीएन-1420 दि0 17-06-2015 को थाना हथिगवा जनपद प्रतापगढ़ से लूटी गई थी। इस पर पुलिस का निषान बना हुआ है। यह घटना इन लोगों द्वारा की गयी थी।
इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज इलाहाबाद में मु0अ0सं0 444/15, 445/15, 446/15  धारा 3/25 आम्र्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 447/15 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज जनपद इलाहाबाद पर पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More