22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कांग्रेस के कुंवर ने छोड़ा पार्टी का हाथ, भाजपाई हुए RPN SINGH, पडरौना से लड़ सकते हैं चुनाव

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और गांधी परिवार के करीबी रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (RPN Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

एक दिन पहले ही यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक घोषित किया था. उन्होंने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा उन्हें पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है.

इस मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का दिल है. जब यूपी तरक्की करेगा तो देश तरक्की करेगा. पिछले सात साल में जिस तरह से केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू किया गया वह प्रशंसनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार भी एक बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है. आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब पहले वाली पार्टी नहीं रह गई है.

बीते कुछ वर्षों में आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ने वाले पांचवें बड़े नेता हैं. उनसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, अदिति सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं. कैप्टन ने अपनी अलग पार्टी बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया है. वहीं, अन्य नेता भाजपा जॉइन कर चुके हैं. आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस जो लड़ाई लड़ रही है वो बेहद मुश्किल है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे लड़ने के लिए दम चाहिए, आत्मविश्वास और बहादुरी चाहिए. इसे कायरता से नहीं लड़ा जा सकता है. वह जहां भी जा रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं. आरपीएन सिंह यूपी के पडरौना राजघराने से आते हैं. उनका कुशीनगर जिले में काफी प्रभाव है. वह 2009 में पडरौना सीट से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं और यूपीए-2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

सोर्स: यह Zeenews Hindi फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More