26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

03 दिवसीय पुलिस समर कैम्प-2018 का समापन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस कार्यलय सूरजपुर में जनपद गौतमबुद्धनगर की कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनरगर, एटीएस एवं एसटीएफ के अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में आयोजित पुलिस समर कैम्प के प्रतिभागी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उनके अनुभव के बारे में वार्ता की गयी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद गाजियाबाद में थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत हापुड चुंगी से उत्तर प्रदेश के प्रथम एकीकृत ई-चालान निर्गमन प्रणाली (प्दजमहतंजमक म्.ब्ींससंद ैलेजमउ) का शुभारंभ किया गया। इस प्रणाली से यातायात सम्बन्धी काटे गये चालान का शमन शुल्क स्वाइप मशीन के माध्यम से मौके पर ही एटीएम/डेबिट कार्ड आदि से भुगतान किया जा सकता है, जिसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से तत्काल शुल्क अदाकर्ता को मोबाइल पर प्राप्त होगी। पीआरवी/डायल 100 की 109 नई मोटरसाइकिलों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इसके उपरान्त पुलिस लाईन्स सभागार में यूपी 100 गाजियाबाद पुलिस की पहल ‘‘डायल-एफआईआर’’ का उदघाटन किया, जिसमें पीआरवी द्वारा गम्भीर अपराधों को छोड़कर वाहन चोरी, स्नैचिंग आदि की एफआईआर अंकित की जा सकती है। विभिन्न अवसरों पर सराहनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित 64 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रमों के पश्चात पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस समर कैम्प-2018 का समापन जनपद गाजियाबाद में किया गया। उक्त अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस समर कैम्प के अन्तर्गत आज 12 जनपदों में (लखनऊ, कानपुरनगर, झाॅसी, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ बरेली, मुरादाबाद,
गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद) में यूनीसेफ के सहयोग से दिनांक 24.06.2018 को कार्यक्रम आरम्भ हुए थे, जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आज उक्त सभी 12 जनपदों में योग, डायल 100 एवं पीआरवी की कार्यप्रणाली, पुलिस संचार प्रणाली, ड्रोन कैमरा, पुलिस डाग स्क्वाड का प्रदर्शन, चित्रकला प्रतियोगिता, बाल अपराधों के प्रति जागररूगता तथा ए/वी फिल्म स्क्रीनिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस समर कैम्प-2018 के समापन अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण है। पुलिस समर कैम्प की सफलता को देखते हुए माह दिसम्बर में प्रदेश के सभी जनपदों में शरद कालीन कैम्प (ॅपदजमत ब्ंउच) का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र वितरित किये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More