32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

संकट के सारथी: हरियाणा की बेटी का यूक्रेन छोड़ने से इनकार, कहा- मकान मालिक युद्ध में, परिवार को अकेला कैसे छोड़ दूं

देश-विदेश

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हरियाणा की एक बहादुर बेटी ने युद्ध के दौरान वापस भारत लौटने से इनकार कर दिया है। बेटी का कहना है कि उसका मकान मालिक युद्ध पर चला गया है, ऐसे में वह मकान मालकिन और उसके तीन बच्चों को ऐसे हालात में छोड़ नहीं जा सकती। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने बेटी को वापस भारत आने का कई बार प्रयास किया लेकिन उसने साफ कर दिया है कि वह यहां इनकी सेवा करेगी।

नेहा एक सैनिक की बेटी है। पिछले साल ही उसके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां अध्यापिका हैं और लगातार बेटी से संपर्क साधकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ले रही हैं। चरखी दादरी निवासी 17 वर्षी नेहा सांगवान एक साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी। कॉलेज का हॉस्टल नहीं मिला तो उसने सिविल इंजीनियर के घर पर किराये पर कमरा लिया।

अब रूस के साथ युद्ध होने के चलते मकान मालिक सेना में भर्ती हो गए हैं और युद्ध पर निकल गए हैं। इसे देखते हुए मकान मालिक का परिवार और नेहा बंकर में समय बीता रहे हैं। नेहा का कहना है कि जब उसे हॉस्टल में कमरा नहीं मिला था तो इसी परिवार ने उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा। अब ये मुसीबत में हैं तो इनको अकेले नहीं छोड़ सकती।

नेहा की मां की एक दोस्त सविता जाखड़ ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर भी इस बेटी की बहादुरी को लेकर जमकर प्रशंसा की जा रही है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से बेटी की फोटो और परिवार की पहचान नहीं बताई जा रही है।

19 घंटे से फंसा बेटा, खाने तक की नौबत
जालंधर निवासी रेखा शर्मा ने बताया कि उसका बेटा रोहिल शर्मा एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया है लेकिन पिछले 19 घंटों से उनके पास खाने तक का कोई सामान नहीं है। 19 घंटे से वह रोमानिया की सीमा पर खड़ा है लेकिन उनको आगे नहीं जाने दिया जा रहा है, न ही उनको बताया जा रहा है कि कब उनकी फ्लाइट होगी। रेखा शर्मा ने भारत सरकार से बेटे समेत अन्य युवाओं की सकुशल वापसी की अपील की है।

पलपल की अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री
हरियाणा सरकार यूक्रेन में प्रदेश के युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इसे लेकर संजीदा हैं और अधिकारियों से इस संबंध में अपडेट ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी लोगों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट के अनुसार ही लोगों को वहां से निकाला जाएगा।

सरकार ने एयरपोर्ट पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की है। हालांकि, नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित किया जा चुका है। नियंत्रण कक्ष हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया है। भारतीय नागरिकों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर +91 9212314595 जारी किया गया है। भारतीय नागरिक ईमेल contactusatfcd@gmail.com पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं या फिर सहायता ले सकते हैं।

वहीं, केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:- +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और टोल फ्री नंबर 1800118797। ई मेल: situationroom@mea.gov.in. यूक्रेन में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन के संपर्क विवरण हैं फोन, +380 997300428 +380 99730483, ई मेल : consv.kyiv@mea.gov.in

सोर्स: यह Amar Ujjala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More