34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शहीद राज्य आन्दोलनकारी हंसा धनाई की प्रतिमा का अनावरण करते हुएः मुख्यमंत्री श्री रावत

उत्तराखंड
नई टिहरी: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत राजकीय महाविद्यालय अगरोडा का नाम शहीद राज्य आन्दोलनकारी हंसा धनाई के

नाम पर रखे जाने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीद राज्य आन्दोलनकारी हंसा धनाई की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होने प्रतापनगर क्षेत्र के विकास में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण विभाग के अन्र्तगत शहीद राज्य आन्दोलकरी हंसा धनाई तथा बेलमती चैहान के नाम से दो योजनाये संचालित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकीय इण्टर कालेज धारकोट का नाम पूर्व विधायक गोविन्द सिंह नेगी के नाम से करने की घोषणा की साथ ही उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की एक सडक का नाम भी गोविन्द सिंह के नाम से रखा जायेगा। वही छात्रों की माॅग पर हंसा धनाई महाविद्यालय के शहीद राज्य आन्दोलनकारी राजेश नेगी के नाम से एक खेल मैदान बनाये जाने की की भी घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी के 25 सूत्रीय माॅगपत्र पर कहा कि मांगपत्र मे 2 किमी से कम दूरी की 3 सडको के निर्माण के लिए आधा पैसा विधायक तथा आधा पैसा राज्य सरकार देगी इन सडक में रिण्डोल से धारकोट 1.5 किमी0 सडक का डामरीकरण, खोला-पथियाना तक 1.5 किमी0 सडक का डामरीकरण तथा बसेली कांण्डा से उपरी पडिया तक 1.5 किमी0 सडक के निर्माण की स्वीकृती दी इसके अलावा देहरादून से सेम नागराजा धाम के लिए, ऋशिकेष से वाया पीपलडाली मंदार तक उत्तराखण्ड परिवहन की मिनि रोडवेच सेवा हेतु स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के अन्र्तगत इण्टर कालेज, डिग्री कालेज तथा सडकों के नाम स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी, सीमा पर शहीद जवानों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारियेां के नाम से रखे जायेगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राज्य आन्दोलनकारी राजनिति में है उनको टोकन पेंशन तथा जो राजनिति में नही है उनको पेंषन दी जायेगी। उन्हाने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देष के उन 6 राज्यों में से है जिसने विगत 2 वर्षो में विकास की नई उॅचाइयों को छुआ है। उन्होने बताया कि आगामी 15 अगस्त को दो लडकी वाले दम्पत्ती को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 में राज्य में समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1.5 लाख लोगो को पेंशन की सुविधा दी जा रही थी जो वर्तमान में बढकर 6.5 लाख हो गई है। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में महिला मंगल दल, स्वंय सहायता समूह का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य मे  विभिन्न विभागों में रिक्त पदो को शीघ्र भरा जायेगा। इस अवसर पर प्रदेष राज्य आन्दोलनकारी सम्मान परिशद के उपाध्यक्ष धिरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा शीघ्र ही चिन्हिकरण से छूटे हुए राज्य आन्दोलनकारियेां का चिन्हिकरण कर उनको सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर जनपद के 497 चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियेां में से लगभग 200 से अधिक राज्य आन्दोलकारियों को सम्मानित किया गया जिनमें प्रदेश काॅग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र कोटियाल, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक टिहरी दिनेश धनै, पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, शहीद राज्य आन्दोलनकारी हंसा धनाई के पति भगवान सिंह धनाई, प्रमुख घनसाली विजय गुनसोला आदि के अलावा तीन पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय, शशीभूषण भटट, जय प्रकाश कुकरेती  आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More