26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बिर्थी, पिथौरागढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री हरीश रावत दो दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र धारचूला के बिर्थी में 90 करोड़, 25 लाख, 61 हजार रू0 की लागत की कुल 26 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 19 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 7 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसमें राज्य सैक्टर के अंतर्गत उरेडा द्वारा निर्मित 02 जल विद्युत परियोजना बिर्थी जल विद्युत परियोजना, 1 मेगावाट कुल लागत 14 करोड़, 13 लाख, 95 हजार तथा बरम जल विद्युत परियोजना, 1 मेगावाट कुल लागत 13 करोड़, 7 लाख योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जल विद्युत परियोजना हेतु दोनों ग्राम पंचायतों तथा उरेडा के मध्य अनुबंध किया गया। अनुबंध के अनुसार योजनापूर्ण होने के उपरांत् 35 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष दोंनों ग्राम पंचायतों को 15 लाख धनराशि की आय होगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने 75 करोड़, 34 लाख, 77 हजार रू0 की लागत के राज्य सैक्टर के 16 कार्यों तथा 6 करोड़, 56 लाख, 86 हजार रू0 की लागत के केन्द्र सैक्टर के 3 कार्यों भी शिलान्यास तथा 7 करोड़, 88 लाख, 75 हजार की योजनाओं का राज्य सैक्टर के अंतर्गत 6 कार्यों तथा 45 लाख, 23 हजार रू0 की लागत की जिला योजना के अंतर्गत 1 योजना का लोकार्पण किया गया, जिसमें होकरा के पास गुडकुम में झुलापुल का निर्माण, नलौड़ा खतेड़ा आदिचौरा मोटर मार्ग, जोशा से गॉधीनगर मोटर मार्ग, सेराघाट(दानीबगड़) से बौना मोटर मार्ग, दराती-मतियाली-बसन्तकोट-उच्छैती-ढीलम मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-ग्वालदम मुनस्यारी (राज्य मार्ग सं0 11) थल मुनस्यारी मोटर मार्ग के किमी0 254 सेरा से सिरतोली खतोली मोटर मार्ग, बलोटा से जलध तक मोटर मार्ग, नाचनी-बॉसबगड़ मोटर मार्ग के 3किमी से बाथीगूॅठ सुन्दरीनाग मोटर मार्ग, गिन्नी बैण्ड से समकोट मोटर मार्ग के किमी0 13 से डोकुला मोटर मार्ग, विधानसभा धारचूला के विकासखण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत सेराघाट से टांग-विन्दी मोटर मार्ग, विधान सभा धारचूला के अंतर्गत देकुना से बसन्तनगर तक मोटर मार्ग, विधान सभा धारचूला के विकास खण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत बरा से धामीगांव तक मोटर मार्ग एवं कच्चा ड्रेन चैनेज का शिलान्यास, विधानसभा धारचूला के विकास खण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत कारगिल शहीद लांस नायक के0एन0 द्धिवेदी के गांव बमन गांव में रिंग रोड का निर्माण, विधान सभा धारचूला के विकासखण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू के गांव पुरदम तक 5.00 किमी0 सड़क का निर्माण, सेराघाट-आलम पैदल मार्ग के स्पान झूलापुल का निर्माण, तल्ला भैंसकोट-बजेटा मोटर मार्ग किमी0 1 में 24.00 मीटर स्पान स्टील गर्डर सेतु निर्माण, रा0म0सा0 के अंतर्गत जी0एच0एस0 धामीगांव में विद्यालय भवन का निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा विधानसभा धारचूला के अंतर्गत सेलमाली से दाखिम मोटर मार्ग का निर्माण, धारचूला के अंतर्गत धोरपट्टा बनिर्यागांव मोटर मार्ग के किमी0 5.500 से मुनस्यारी जौलजीवी मोटर मार्ग के किमी0 52 तक मिसिंग लिंक मोटर मार्ग, धारचूला के अंतर्गत दरकोट से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नमजला तक मोटर मार्ग, धारचूला के अंतर्गत दरकोट ग्रिफ कैम्प से दरकोट गा्रम सभा तक मोटर मार्ग, धारचूला के अंतर्गत पापड़ी मोटर मार्ग के किमी0 1 से हरकोट चौना इमला तक मोटर मार्ग, धारचूला के अंतर्गत मालाकोट से लोध तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण, विधानसभा धारचूला अंतर्गत राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय गिरगांव का लोकार्पण किया गया।
विर्थी भ्रमण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेक घोषणायें भी की गयी जिनमें बिर्थी ताल का सौन्दर्यीकरण करने, नाचनी में गैस वितरण केन्द्र खोलेने , रामगंगा, भुजगंड तथा जाकुन नदी में छोटी जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किये जाने , बनिक गांव में पशु चिकित्सा केन्द्र खोले जाने , होकारा देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण किये जाने, क्षेत्र के 6 हाईस्कूल तथा जू0 हाईस्कूल का उच्चीकरण किये जाने, सेमली से मोडम तक मेरा गांव मेरी सड़क का निर्माण करने, समकोट डुंगरी मोटर मार्ग निर्माण , तल्ला जौहार में शहीद स्मारक का निर्माण किये जाने, गिनी गांव में पेयजल योजना का निर्माण करने, बमनगांव में बारात घर निर्माण किये जाने की घोषणा की गयी।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा तहसील मुनस्यारी के रा0इ0कॉलेज बिर्थी में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात् कार्यक्रम स्थल से पैदल चलकर मॉ नन्दा देवी मन्दिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की तत्पश्चात् कार्यक्रम स्थल रा0इ0कॉलेज बिर्थी में स्थानीय जनता से मुलाकात एवं भेंटकर उनकी समस्याएॅ सुनी।
उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पर्वतीय अंचल में जहॉ पर अधिक गाड़ गधेरे है उनका सही उपयोग कर छोटी छोटी जल विद्युत परियोजनाएॅ तैयार कर ग्राम सभा के साथ मिलकर एक अनुबंध कर योजनाओं का निर्माण करना होगा जिससे गांव की आर्थिकी बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी है वहॉ खुशहाली है, उन्होंने जिलाधिकारी को बिर्थी तालाब का आंगणन तैयार कर भेजने के निर्देश दिये ताकि इस पानी का उपयोग क्षेत्र के गांवों को मिल सके। उन्होंने कहा कि गांव की पैदावार बढ़ाये जाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया जिससे यहां के उत्पादों का मूल्य बढ़ा है। उन्होंने बताया कि यहां के झु्रगरें की खीर राष्ट्रपति भवन तक बनने लगी है। यहां के उत्पादों को यूरोप तक बेचे जाने की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कह कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में जो समितियां बेहतर कार्य कर रही है उनकों सरकार द्वारा चीज/पनीर बनाने की मशीन दी जायेगी। महिला सशक्त्किरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हम राज्य का विकास कर रहे है आशा, भोजनमाता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों का मानदेय सरकार द्वारा बढ़ाया गया है। भोजन माताओं को चैत्र माह में भिटोली के तहत वर्दी बनाने के लिए 1 हजार रू0 दिया जायेगा। उन्होंने महिलाओं को संगठित होकर समूह के माध्यम से स्वरोजगार के कार्य करने की अपील की तथा कहा कि प्रत्येक महिला स्वंय सहायता समूह के खाते में राज्य सरकार 5 हजार रू0 जमा करेगी। जो स्वंय सहायता स्थानीय उत्पादांं को बढ़ावा देने का कार्य करेगी सरकार उन समूहों को 20हजार रू0 का अनुदान देगी। सामूहिक खेती करने हेतु महिला स्वंय सहायता समूहों को सरकार 01 लाख रू0 का अनुदान देगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में महिलाओं की तैनाती सरकार करने जा रही है महिला सशक्तिकरण में सम्पूर्ण देश में सबसे अधिक योजनाएॅ प्रदेश में संचाजित की गयी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग व्यक्ति की मासिक पेंशन 1 हजार से 1500 कर दी गयी है उन्होंने कहा कि राज्य की खुशहाली को हम गरीबों के बीच बांटे। भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है। पूरे राज्य में गांव में परिर्वतन आये, खुशहाली बढ़े इस हेतु सरकार विभिन्न प्रोत्साहन राशि की योजनाएॅ संचालित कर रही है जो गांवों में खुशहाली का माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि 2019 तक प्रत्येक गांव में सड़क चली जायेगी। पूरे प्रदेश में 1 हजार सड़कां में कार्य किया जा रहा है। 2017 तक विधानसभा धारचूला के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुचेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करना होगा। उन्होंने हड़ताल न करने की भी अपील शिक्षकों से की साथ ही कहा कि सभी विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाचार्य भेजे जा रहे है। इसके पश्चात् उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा, अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी, द्वारा संबोधित किया गया। बिर्थी भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री तहसील मुनस्यारी के दरकोट पहुंचे जहॉ उन्होंने दरकोट मेले का उद्घाटन किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More