बिपाशा बसु सांस संबंधी तकलीफ की वजह से मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती

मनोरंजन

मुंबई: बिपाशा बसु को हाल ही में सांस संबंधी तकलीफ की वजह से मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बिपाशा पिछले कुछ दिनों से हिंदुजा हेल्थकेयर को विजिट कर रही थीं. इसके बाद खबरें आईं कि शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया किया. बिपाशा को अब तक अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है. अब बिपाशा ने अस्‍पताल के बेड पर लेटे हुए एक फनी तसवीर शेयर की है.

उन्‍होंने अपनी एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ यह तब होता है जब एक छोटी बहन की ड्यूटी हॉस्पिटल में लगी हो.’ वहीं फैंस भी उन्‍हें ‘Get well soon’ का मैसेज कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा पिछले कुछ दिनों ने लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा के कुछ टेस्ट हुए हैं. उनका ट्रीटमेंट जारी है. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है.

मालूम हो कि बिपाशा बसु पिछले तीन साल से फिल्मों से दूर हैं. वह 2015 में फिल्म ‘अलोन’ में नजर आयी थीं. बिपाशा ने 30 अप्रैल 2016 को टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली थी. अब खबर है कि बिपाशा और करण एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आयेंगे. इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं.

Related posts

फ़िल्म “छपाक” में मालती के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को मिल रही है खूब सरहाना!

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ विवादों में उलझी, केस हुआ दर्ज

“सुपर ३०” के शूट के दौरान ऋतिक रोशन को एक नाव चलाने वाले में दिखी खुदकी झलक