41 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विधानसभा चुनाव: यूपी में नेताओं को मिलेगी रैली की इजाजत? चुनाव आयोग आज करेगा समीक्षा

उत्तर प्रदेश

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) शनिवार को यानी आज मतदान वाले उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करेगा। आयोग का यह कदम कोरोना के कारण राजनीतिक रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्णय की समीक्षा को लेकर है।

आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम समय शुक्रवार को समाप्त हो चुका है। चुनावी राज्य में कोरोना के कारण से प्रतिबंध लगाए गए हैं। चुनाव आयोग ने नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना भी जारी कर दिय़ा है।

10 फरवरी को 11 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं, जिन नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा वे हैं- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदुआन और शाहजहांपुर।

कोरोना मचा रहा कोहराम
शुक्रवार को शामली में कोरोना के 372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या 998 हो गई है। मुजफ्फरनगर में 331 मामले मिले। यहां सक्रिय मालों की गिनती 1,899 है। दूसरे जिलों का भी कमोबेश यही हाल है। जैसे मेरठ में 1020 नए मामले (सक्रिय गिनती 5,454), बागपत में 152 नए मामले (सक्रिय गिनती 424), गाजियाबाद में 778 मामले (सक्रिय गिनती 6,359), हापुड़ 100 नए मामले (सक्रिय गिनती 918), गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) 1,465 नए मामले (सक्रिय गिनती 8,278), बुलंदशहर 406 नए मामले (सक्रिय गिनती 2,012), अलीगढ़ 184 नए मामले (सक्रिय गिनती 1,129), मथुरा 216 नए मामले (सक्रिय गिनती 1,874) और आगरा 408 नए मामले (सक्रिय गिनती 3,234) हैं।

पहले और दूसरे चरण वाले जिलों में आधे से अधिक केस
सामूहिक रूप से इन 20 जिलों में यूपी में कुल 43,979 सक्रिय मामले हैं। यूपी की बात करें तो यहां कुल एक्टव केस 95,866 हैं। यह राज्य में कोविड मामलों का लगभग 50% है। इस वजह से राजनीतिक दलों को चुनाव के लिए रैलियां, रोड शो और पदयात्रा करने की अनुमति देने की संभावना कम ही नजर आती है।

यूपी के अधिकांश नए मामले पश्चिम से
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में 16,142 नए मामले सामने आए। राज्य में मृत्यु दर में भी वृद्धि देखी जा रही थी। एक जनवरी से अब तक यूपी में 107 मरीजों की महामारी के कारण मौत हो गई। इनमें से अधिकांश पश्चिमी यूपी और लखनऊ में हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ठीक होने की दर जो दिसंबर में 98% थी शुक्रवार को घटकर 93.8% हो गई।

22 जनवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के मद्देनजर 22 जनवरी तक पूरे यूपी में शारीरिक रैलियों, रोड शो, पदयात्राओं और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजनीतिक दलों से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल और डिजिटल प्रचार करने का आग्रह किया गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए थे, जिन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए डीएम को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

सोर्स: यह हिन्दुस्तान न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More