36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आलू उत्पादन की क्षमता के अनुसार कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कराई जायेगी: दिनेश प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह आज जनपद कुशीनगर के राजकीय आलू प्रक्षेत्र कसया में 8.59 करोड़ रूपये की लागत से सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस एक्सीलेन्स सेंटर की स्थापना से पूर्वांचल के आलू किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त आलू बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आलू से संबंधित नवीन तकनीकी जानकारी भी प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो में कराये जाने वाले कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करोड़ रूपये बनाने का संकल्प लिया है। इसलिए प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को कृषि उत्पादन के माध्यम से सुदृढ़ करना है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक होगा। इसमें उद्यान विभाग अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोरखपुर मण्डल में उद्यान विभाग के बन्द पड़े कोल्ड स्टोरेज को यथा संभव संचालित करें। किसानों का आलू किसी भी दशा में बर्बाद न होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए 100 दिन में सक्रियता और परिवर्तन दिखाई पड़े।
उद्यान मंत्री ने किसान और नौजवानों को भरोसा दिलाया कि पहले दिन जिस सेन्टर की नींव रख कर वे जा रहे हैं, उसे देखने और बढ़ाने के लिए आते रहेंगे। उन्होंने अपने आप को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि जनपद कुशीनगर में ऐसी उन्नत खेती जहां 01 एकड़ में रूपये 20 लाख की स्ट्रॉबेरी की पैदावार होती है यह जानकर काफी प्रसन्नता हुई तथा मनोबल भी बढ़ा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आलू हेतु कोल्ड स्टोरेज के सुदृढ़ीकरण, नए कोल्ड स्टोर के निर्माण की आवश्यकता हो तो उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जितनी क्षमता जनपद में आलू की उत्पादन होगी उसकी क्षमता के अनुसार कोल्ड स्टोर की व्यवस्था भी अगले 01 साल में करवाई जाएगी।
श्री सिंह ने किसानों को शोधित बीज विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया, जिससे अच्छी पैदावार होगी। पॉलीहाउस के बारे में बताया की कम भूमि में कैसे अधिक फायदा हो सकता है। उन्होनें कहा कि आने वाले वक्त में यहां का आलू दूसरे देशों में भी पहुंचे इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
उद्यान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर ले कि यहां के हर किसान को हर हालत में उनकी चौखट पर शोधित बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ वेबसाइट के साथ-साथ कागज और पंपलेट के माध्यम से जानकारी गांव के हर किसान, हर घर, हर गरीब तक पहुचाये। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया की 100 पुरवों की बैठक हर सप्ताह ली जाए तथा उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ हर किसान के पास पहुॅचाए। उन्होंने कहा कि 100 दिन के भीतर मंडल के जनपदों के हर न्याय पंचायत के हर चौखट तक उद्यान विभाग पहुंचे।
श्री सिंह ने भूमि दान देने वाले बाबू गेंदा सिंह की आदम कद मूर्ति को भी उक्त कैंपस में लगाए जाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शांति और करुणा के सागर भगवान बुद्ध कि पावन भूमि कुशीनगर और गौरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कि तपो भूमि और कर्म भूमि गोरखपुर मंडल के कश्या में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो पर 8.59 करोड़ रुपए का व्यय आएगा। जिसमें टिशू कल्चर एवं एयरोपोनिक्स के माध्यम से गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन होगा, जिससे किसान अधिक उत्पादन ले सकता है।
उद्यान मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भी स्ट्रॉबेरी ड्रैगन फ्रूट आलू केले जैसी खेती करता आ रहा है जो आम तौर पर हर क्षेत्र मे लोग नही कर पाते है। उन किसानो को पौली हाउस ड्रिप स्प्रिंकलर मलचिंग आदि सुविधाए उद्यान विभाग उपलब्ध कराएगा। विभागीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए है कि वो हर न्याय पंचायत वार कम-से-कम 100 किसानो कि चौपाल आयोजित कर उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना कि जानकारी दी जाए
उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर लालजी कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, सुदर्शन कुशवाहा, संतोष जी, हर्ष प्रकाश तिवारी, लाल बहादुर, मुखदेव कुशवाहा, समीर सिंह, राजहंस आदि किसानों को उन्होंने शॉल व चेक भेंट कर सम्मानित किया। कुछ किसानों के द्वारा उन्हें अपने खेत के उत्पाद के रूप में खरबूजा और तरबूज भी सप्रेम भेंट किया गया। इस क्रम में उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक उद्यान आर0 के0 तोमर, उप निदेशक उद्यान डी0 के0 वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More