37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओं, नाम लिखाओं‘ अभियान की घोषणा करते हुए: पूर्व सीएम अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओं, नाम लिखाओं‘ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि 19 जनवरी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान का फॉर्म भराएंगे। इसमें कोई छूटे नहीं। यह अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर भी चलेगा।
श्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए अपील की कि जिन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन है, वह उसी नाम से फॉर्म भरें, जिस नाम से बिजली कनेक्शन है। जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है वह राशन कार्ड या आधार कार्ड में उल्लेखित नाम लिखाएं।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगा है। बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर भेजा जा रहा है। आम जनता बहुत परेशान हैं। कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। समाजवादी पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की पहले ही घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बात जनता के बीच रखनी है। अब रैली सभा तो होनी नहीं है। चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमारे कार्यकर्ता और प्रत्याशी जनता के बीच इस अभियान में जाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली कनेक्शन है। कुछ महीनों से बिजली के बिल नहीं आने की खबरें हैं। कहीं बढ़े हुए हजारों के बिल आ रहे हैं। इस बार जनता का ऐसा करंट लगेगा कि भाजपाइयों की जमानते जब्त हो जाएगी। खराब मीटर की जगह गुणवŸाा वाले मीटर लगना चाहिए।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे भाजपा नेताओं के ऊपर हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के ऊपर गंभीर धाराएं हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट क्यों दिया और मुख्यमंत्री क्यों बनाया? अगर गंभीर मुकदमों की बात हो तो भाजपा कभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी। श्री अब्दुल्लाह आजम पर लगे मुकदमों को लेकर श्री यादव ने कहा कि इनके खिलाफ भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर झूठे मुकदमे लगवाए।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अन्नदाता को आतंकवादी कहते हैं तो किसानों द्वारा पैदा किया गया अनाज क्यों खाते हैं। आज किसानों के धान की लूट हो रही है, अभी गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। आज कमाई आधी हो गई है, महंगाई दोगुनी हो गई है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर, श्रीमती कृष्णा पटेल, महान दल, संजय चौहान जी की पार्टी का गठबंधन है। भाजपा डरी हुई है। अब तो हमारे साथ स्वामी प्रसाद मौर्य समेत और भी कई बड़े नेता आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जनता भाजपा से बहुत नाराज हैं। भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और सहयोगी दलों पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान कर रही है। प्रदेश का किसान, नौजवान, बेरोजगार, भाजपा के इस अन्याय अत्याचार का जवाब देगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने महंगाई बढ़ाई है। किसान बर्बाद हो गया। नौजवानों के पास नौकरी रोजगार नहीं है। बीजेपी ने एयरपोर्ट, पोर्ट, हवाई जहाज, पानी के जहाज सब बेचने का काम किया है। बैंकों में ब्याज दर कम हो गई है। अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत बड़े-बड़े सवाल हैं। जिसका भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सबको न्याय और सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। समाजवादी पार्टी समाजवादी सिद्धांत लागू करना चाहती है जिसमें सबको रोटी, कपड़ा और मकान मिले। पिछली बार सपा सरकार के दौरान हमने मेट्रो चलाई और ऐसी संस्थानों का विकास किया जिसके जरिए नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला। आम जनता का फायदा हुआ। हम बीपीएड टीईटी, शिक्षामित्र समेत तमाम उन संगठनों के साथ हैं, जो नौकरी और रोजगार के लिए लगातार अपनी मांग कर रहे हैं। हम उनके ज्ञापन और मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लखनऊ में एचसीएल आया जिसमें    चार हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नौकरी और रोजगार मिला है। लखनऊ मेट्रो में तीन हजार से ज्यादा नौकरियां मिली। कानपुर मेट्रो में 12 सौ नौकरियां मिली। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से इनवेस्टर मीट किया था लेकिन उत्तर प्रदेश में कहीं इन्वेस्टमेंट नहीं हुआ। किसी भी जिले में उद्योग नहीं लगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया और झूठे वादे किए। अब जनता इनकी जवाबदेही तय कर इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More