39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेज़न प्राइम वीडियो विद्या बालन अभिनीत बहु-प्रतीक्षित हिंदी ड्रामा फिल्म ‘शेरनी’ को अगले महीने रिलीज करेगा

मनोरंजन

अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की है कि डाइरेक्ट-टू-स्ट्रीम हिंदी अमेज़न ओरिजिनल मूवी ‘शेरनी’ का उनकी स्ट्रीमिंग सेवा पर अगले महीने ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। शानदार फिल्ममेकर अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित एवं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस ड्रामा मूवी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की स्टारकास्ट में उनके साथ  शरद सक्सेना , मुकुल चड्ढा , विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे वर्सेटाइल आर्टिस्ट जगमगा रहे हैं। बेसब्री से इंतजार करने लायक इस रोमांचक स्टोरीलाइन में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का मुख्य किरदार निभा रही हैं, जो प्रतिकूल व शत्रुतापूर्ण माहौल में भी बड़ी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है।

आगामी अमेज़न ओरिजिनल मूवी के बारे में बात करते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक एवं मुखिया विजय सुब्रमणियम कहते हैं, “पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कंटेंट वाली कहानियां कहने वालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है और हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं। ‘शकुंतला देवी’ की कामयाबी के बाद हम भारत समेत दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के लिए विद्या बालन अभिनीत एक और फिल्म ‘शेरनी’ प्रस्तुत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म फतह हासिल करने की एक ऐसी कुतूहल भरी दास्तान है, जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उन्हें घर बैठे एडवेंचर का अनोखा अहसास दिलाएगी।“

 यह रोमांच साझा करते हुए एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर एवं सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने टिप्पणी की, “2020 में ‘शकुंतला देवी’ के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ एक सफल और बेहद प्यार भरी सहभागिता के बाद एक बार फिर से भागीदारी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इस भागीदारी में हम एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट की हालिया फिल्म को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं। हमने अब तक जिन कहानियों पर काम किया है, उनमें से ‘शेरनी’ की कहानी सबसे खास और अहम है। एक बेहद प्रासंगिक विषय पर अमित का विचारोत्तेजक ट्रीटमेंट, जिसमें उनके ट्रेडमार्क व्यंग्य का तड़का मौजूद है, दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा। मैं इस बात को लेकर भी रोमांचित हूं कि विद्या बालन के प्रशंसक उनको एक फॉरेस्ट अफसर के अनोखे अवतार में देख सकेंगे। मैं ‘शेरनी’ की ‘फर्स्ट डे फर्स्ट स्ट्रीम’ के लिए बेताब हूं!”

टीसीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा– “मुझे अब तक जितनी भी फिल्में प्रोड्यूज करने का मौका मिला है, उनमें से ‘शेरनी’ सबसे अपरंपरागत तथा दिलचस्प फिल्म है। मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि इस फिल्म का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है, जिससे यह एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकेगी। हमेशा की ही तरह विक्रम के साथ हुई सहभागिता बेहद आनंददायक रही और मैं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर और भी ज्यादा मनोरंजक तथा बेमिसाल कंटेंट तैयार करने के लिए उत्सुक हूं।“

शेरनी प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इनमें- दुर्गामती, छलांग, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, पोनमंगल वंदल, लॉ, फ्रेंच बिरयानी, सूफियम सुजातायुम, वी, सीयू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, भीमसेन नला महाराजा, सूराराई पोत्रु, मिडिल क्लास मेलोडीज, माने नं. 13, पेंगुइन, पुथम पुदु कालै और अनपॉज्ड जैसी अनेक भारतीय फिल्में शामिल हैं। इसके साथ-साथ इस खजाने के अंदर भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि बैंडिश बैंडिट्स, ब्रीद: इंटू द शैडोज, पाताल लोक, फोर मोर शॉट्स प्लीज, मिर्जापुर 1, 2, द फैमिली मैन, इनसाइड एज, मेड इन हेवन  तथा सन ऑफ द स्वाइल: जयपुर पिंक पैंथर्स मौजूद है। पुरस्कार-विजेता और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ग्लोबल अमेजन ओरिजिनल, जैसे कि बोराट द सब्सीक्वेंट मूवी फिल्म, कमिंग 2 अमेरिका, टॉम क्लेंसी की जैक रेयान, द ब्वायज, हंटर्स, फ्लीबैग और द मार्वलस मिसेज मैसेल भी इस प्राइम वीडियो कैटलॉग का हिस्सा बन चुकी हैं। अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए यह सब बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए ही उपलब्ध है। इस सेवा में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बांग्ला के अनगिनत टाइटल शामिल हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More