30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जसपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
जसपुर/देहरादून: उत्तराखंड  आज आपदा से उभरकर विकास के रास्ते पर चल पड़ा हैं। नीति आयोग ने भी यह बात स्वीकार की है कि देश में वर्ष 2014-15 में जो 06 राज्य तेजी से आगे बढ़े हैं उनमें उत्तराखण्ड राज्य भी

शामिल है। यह बात मुख्यमंत्री हरीष रावत ने जसपुर स्थित मण्डी परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कही। श्री रावत ने आज जसपुर में वाई फाई सेवा का शुभारम्भ भी किया।
श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2018 तक राज्य की विकास दर को 17 प्रतिशत से ऊपर लाने के लिए सरकार संकल्पब( है। उन्होंने कहा कि जो लोग रोजी रोटी के लिए भटक रहे हैं उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साढे़ तीन हजार एलटी अध्यापकों की भर्ती की जायेगी। जिनमें से 1500 अध्यापकों की भर्ती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा महिला कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पीआरडी एवं होमगार्ड्स में 30 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती की जाएगी। एक हजार महिला कांस्टेबिल की भर्ती निकाल दी गई है और वर्ष 2017 के बाद 4 विभागों में केवल महिलाओं के लिए ही पदों का सृजन किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि देश में उत्तराखण्ड ही एक ऐसा राज्य है जहाँ सबसे अधिक प्रकार की पेंशन योजनायें चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह तक स्वास्थ्य बीमा योजना की धनराशि को 50 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। श्री रावत ने कहा कि बुनकरी एवं हस्तशिल्प को आगे बढ़ाये बिना प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। बुनकरी एवं हस्तशिल्प के विकास को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही बुनकर कल्याण योजना प्रारम्भ की जाएगी। जसपुर, सितारगंज एवं मुनस्यारी में टैक्सटाईल पार्के बनाये जायेगें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम विकसित करें। सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। अगले पाँच वर्षो के भीतर जल संरक्षण के सभी साधन विकसित कर लिये जायेगें। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए जल अभाव की समस्या से न जूझना पड़ें। उन्होंने कहा कि किसानों पर प्रीमियम का कम से कम भार डालकर आगामी अप्रैल माह से फसल बीमा योजना शुरू की जाएगी। बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए जनपद सहित प्रदेशभर में लगभग 16 बंदरवाड़े बनाये जायेगें। क्षेत्रवासियों द्वारा चकबंदी की समस्या उठाये जाने पर श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रदेश का अपना चकबंदी का कैडर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नादेही चीनी मिल में एथेनाॅल बनाने की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने जसपुरवासियों की माँग पर बिजली का सरचार्ज माफ करने, यूपीसीएल को तेज रफ्तार से चलने वाले बिजली मीटर की जाँच कर उन्हें बदले जाने, जसपुर स्थित फैज ए आम इंटर काॅलेज को वर्ष 2016-17 में अनुदान की श्रेणी में रखे जाने पर सहमति दी। उन्होंने जसपुर स्थित पं. पूर्णानन्द तिवारी इंटर काॅलेज में शिक्षकों के पद भरे जाने की घोषण की। जनसंवाद के दौरान हाजी जफर की माँग पर श्री रावत ने लकड़ी मण्डी के टैक्स संबंधी मामलों के निस्तारण हेतु शीघ्र ही विचार करने के लिए उन्हें देहरादून आमंत्रित किया। ताकि शीघ्र ही समस्याओं का निदान हो सकें। अंकुश सक्सैना ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर सीएम ने जिलाधिकारी को जाँच कराये जाने के आदेश दिए। उन्होंने एसएसपी केवल खुराना को निर्देश दिए कि जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस योजना बनाई जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को समय पर निराकरण किया जायें। इस अवसर पर विधायक डाॅ0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय, संजय कपूर, नारायण सिंह बिष्ट, रीना कपूर, शिल्पी अरोरा, कीर्तिवर्धन त्यागी, राम सिंह कैड़ा, मण्डी समिति अध्यक्ष हीरा सिंह, ब्लाॅक प्रमुख सपना रानी, अकरम शाह, बहादुर सिंह, संजय रावल, वरूण चैधरी, देवेन्द्र सिंह, उमा विश्नोई, हरीश बाबरा, जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी केवल खुराना आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More