30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अब तक कुल 24,655 हज यात्रियों ने हज के लिए प्रस्थान किया है: धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर हज यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाये और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की वापसी उड़ाने 03 जुलाई से प्रारम्भ हो जायेगी इसलिए वापसी पर हज यात्रियों को हज हाउस, लखनऊ में निःशुल्क ठहराने की भी बेहतर व्यवस्था की जाए। साथ ही हज यात्रियों के प्रथम जत्थे के आगमन पर उनका सम्मान पूर्वक स्वागत किया जाए।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि हज हाउस पर यात्रियों हेतु सभी प्रबंधकीय व्यवस्थायें उचित रूप से सम्पादित की जाए। लखनऊ उड़ान स्थल से दिनांक 13 जून, 2023 तक कुल 12,791 जिसमें वाराणसी उड़ान स्थल के यात्री भी सम्मिलित हैं व दिल्ली उड़ान स्थल से 11,864 आवेदक हज की यात्रा पर प्रस्थान कर चुके हैै। अब तक कुल 24,655 हज यात्री हज हेतु जा चुके हैं। शेष 305 यात्री लखनऊ उड़ान स्थल से 17 व 19 जून, 2023 को भेजे जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ उड़ान स्थल से उड़ानें 21 मई, 2023 से प्रारम्भ हैं, जिसके लिये यात्री 19 मई, 2023 से मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पर एकत्र हुये थे। हज हाउस में यात्रियों को आर० ओ० युक्त ठण्डा पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु 03 कामर्शियल आर० ओ० युक्त वाटर प्लान्ट लगाये गये हैं। यात्रियों को उनके यात्रा सम्बन्धी प्रपत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु 24 घण्टे कार्यालय कार्यरत है। भवन की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गयी है। भवन में फागिंग व कीटनाशक स्प्रे आदि की भी व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। परिसर में ही सऊदी एयरलाइन्स की चेक-इन काउण्टर खोल दिया गया है जहां लगेज एयरलाइन्स द्वारा प्राप्त करने उपरान्त यात्री को सऊदी अरब पहुंचने पर उनकी रिहायशी भवन में सीधे उपलब्ध कराया जाता है।यात्रियों की सुविधा हेतु उनके ठहरने व प्रबन्धकीय व्यवस्थाओं हेतु चिन्हित स्थलों को पूर्णतः वातानुकूलित किया गया है। यात्रियों की चिकित्सीय व टीकाकरण सुविधा हेतु स्थल पर एक अस्थायी चिकित्सालय स्थापित कराया गया है जो 24 घण्टे कार्यरत है। यात्रियों की सुरक्षा आदि व्यवस्था हेतु 24 घण्टे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यात्रियों की देख-रेख हेतु 30 खादिमुल हुज्जाज सऊदी अरब तैनात किये जा चुके हैं।
हज 2023 में प्रत्येक आवेदनकर्ता को सऊदी रियाल 1500 से 10,000 तक अपने साथ ले जाने की अनुमति है। जिसके लिये उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का काउण्टर हज हाउस, लखनऊ में कार्यरत है। उड़ान स्थल पर समस्त व्यवस्थायें यात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं तथा व्यवस्था से जुड़े समस्त विभागों के कैम्प कार्यालय स्थल पर स्थापित हैं। यात्रियों को ए०सी० बसों से व उनके सामान को सुरक्षा गार्डों की देख-रेख में ट्रक के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट भेजा जा रहा है। हज हाउस व एयरपोर्ट दोनो स्थलों पर यात्रियों की सुविधा हेतु कर्मचारी/वालेन्टिनयर्स तैनात हैं। यात्रियों को इमीग्रेशन कस्टम व लगेज व यात्रा सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण हेतु वापसी उड़ान पर भी कर्मचारी व वालेन्टियर्स एयरपोर्ट पर तैनात किये जाते हैं।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों के यात्रा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष ध्यान रखा जाए। यह प्रयास किया जाए कि हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधायें प्राप्त हों ताकि बिना किसी बाधा के उनकी हज यात्रा पूर्ण हो सके और इस पवित्र कार्य में हम सब सहभागी बन सके।
बैठक में उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष श्री मोहसिन रजा ने बताया कि हज समिति द्वारा हज यात्रियों के लिए सभी प्रबंधकीय व्यवस्थायंें सुनिश्चित की गयी है और उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आनन्द कुमार, संयुक्त सचिव श्री गुलाब सिंह व निदेशक सुश्री जे0 रीभा, हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री एस0पी0 तिवारी एवं श्री जावेद सिद्दीकी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More