25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

होमगार्ड्स मुख्यालय प्रांगण में खादी एवं ग्रामोद्योग की भव्य प्रदर्शनी 04 अक्टूबर तक चलेगी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: गांधी जी देष और मनुश्य के बीच कोई भेद नहीं समझते थे। देष की पीड़ित जनता के आजादी की लड़ाई के फलस्वरूप गांधी जी राश्ट्रपिता और बापू कहलाये और उनके त्याग के कारण हम आजाद हुये। देष और समाज के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी है, हमें उसका निर्वहन करना चाहिये। यह बात गांधी जयंती के अवसर पर होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने होमगाडर््स मुख्यालय प्रांगण में कही।

अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई के दौरान खादी की उपयोगिता थी, उसी प्रकार आज भी खादी की उपयोगिता है। हिन्दुस्तानियों के लिये खादी सिर्फ कपड़ा नहीं बल्कि बहुत कुछ है।

02 अक्टूबर, 2018 को गांधी जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में होमगार्ड्स मुख्यालय प्रांगण में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा त्रिदिवसीय प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा/खाद्य प्रसंस्करण श्री अनिल राजभर, की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्षनी का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग, रेषम उद्योग, वस्त्र उद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स ने कहा कि खादी हमारी संस्कृति का प्रतीक है। पाष्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हम खादी को भूलते जा रहे हैं, इस प्रदर्षनी के माध्यम से लोगों की धारणा बदलेगी।

इस प्रदर्षनी में खादी एवं कुटीर उद्योग के गमछा, तौलिया, कुर्ता, पायजामा, बेड सीट, मोगरा एवं चन्दन की धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, लेदर के पर्स, जूते एवं चप्पल, सैंडिल आयुर्वेदिक दवायें, विभिन्न प्रकार के इत्र, चिकन के कपड़े, विभिन्न प्रकार के अचार, मिट्टी से बने बर्तन एवं मूर्तियां, रेडीमेड गारमेन्ट्स, षहद, आंवला के कैण्डी, लड्डू, बरफी एवं अचार, हस्त निर्मित कागज के हैण्ड बैग व कप आदि के 18 स्टाल लगाये गये हैं। यह प्रदर्षनी 04 अक्टूबर, 2018 तक चलेगी। इस त्रिदिवसीय प्रदर्षनी का उद्देष्य परम्परागत कौषल से बने खादी के वस्त्रों एवं अन्य वस्तुओं का होमगार्ड्स जवानों के साथ ही आम जन-मानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, जिससे विदेषी वस्त्रों एवं अन्य सामानों पर हमारी निर्भरता कम हो सके।

इस अवसर पर विषिश्ट अतिथि चेयरमैन (राज्यमंत्री स्तर), राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 (यू0पी0सी0एल0डी0एफ0), श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेषक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स, श्री गोपाल लाल मीना, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय श्री एस0के0 सिंह एवं कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान श्री संजीव कुमार षुक्ल, के साथ भारी संख्या में होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More