21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना हेतु 130 करोड़ रु0 की मांग

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के समक्ष आज वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार 4,210.85 करोड़ रुपये है, जिसमें राजस्व लेखे का व्यय 2,234.15 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखे का व्यय 1,976.70 करोड़ रुपये है।
ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में मूल बजट का आकार 4,79,701.10 करोड़ रुपये है, जिसमें राजस्व लेखे का व्यय 3,63,957.04 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखे का व्यय 1,15,744.06 करोड़ रुपये है। जुलाई, 2019 में प्रस्तुत प्रथम अनुपूरक बजट का आकार 13,594.87 करोड़ रुपये पारित कराया गया, जिसमें राजस्व लेखे का व्यय 8,381.20 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखे का व्यय 5,213.67 करोड़ रुपये है।
द्वितीय अनुपूरक बजट के मुख्य प्रस्तावों के अन्तर्गत औद्योगिक विकास के लिए 1,771.19 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हेतु लिये गये ऋण की समय पूर्व अदायगी के लिए 960.94 करोड़ रुपये तथा डिफेंस एक्सपो इण्डिया-2020 के आयोजन हेतु 86.81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा हेतु 280 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है, जिसमें जिला चिकित्सालयों को मेडिकल काॅलेज में उच्चीकृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत 13 जनपदों के लिये 20 करोड़ रुपये प्रति जनपद की दर से कुल 260 करोड़ रुपये, जे0के0 इन्स्टीट्यूट आॅफ रेडियोलाॅजी एण्ड कैंसर रिसर्च, कानपुर हेतु 20 करोड़ रुपये की मांग की गयी है।
ऊर्जा विभाग हेतु कुल 1106.99 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। इसमें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को राजस्व क्षतिपूर्ति अनुदान हेतु 1,000 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के अन्तर्गत रेलवे उपरिगामी/अधोगामी सेतुओं के निर्माण के नये कार्याें के लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है।
वन विभाग हेतु कुल 200.47 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। इसमें सामाजिक वानिकी हेतु 125 करोड़ रुपये, गोरखपुर में शहीद अशफाकउल्ला खाँ प्राणी उद्यान के लिये 30 करोड़ रुपये तथा नेशनल बैम्बू मिशन योजना हेतु 4.37 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
कृषि तथा सम्बद्ध विभाग के अन्तर्गत एन0सी0आर0 जनपदों हेतु पराली प्रबन्धन योजना के लिये 25 करोड़ रुपये तथा फलदार पौधों के रोपण के लिये 5 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। पंचायती राज के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान हेतु 221.68 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। खाद्य तथा रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत जनपद चन्दौली में फोर्टिफाइड राइस के वितरण हेतु 3.03 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। प्रदेश के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना हेतु 130 करोड़ रुपये की मांग की गयी है।
द्वितीय अनुपूरक बजट में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन हेतु 18.85 करोड़ रुपये, काॅमनवेल्थ, पार्लियामेंटरी एसोसिएशन इण्डिया रीजन काॅन्फ्रेंस हेतु 5 करोड़ रुपये, सूचना तथा प्रचार हेतु 50 करोड़ रुपये, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु 32.21 करोड़ रुपये तथा अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु 20.85 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More