36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नेपाल के भूकम्प पीडि़तों की सहायता हेतु आयोजित बैठक में मा0 खेल एवं वन मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल एवं गोरखा सुधार सभा के सदस्यों के साथ बैठक

उत्तराखंड

देहरादून: नेपाल के भूकम्प पीडि़तों की सहायता हेतु मा0 खेल एवं वन मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल के पहल पर उनके कैम्प कार्यालय में गोरखा सुधार सभा के सदस्यों के साथ बैठक हुई।बैठक में खेल एवं वन मंत्री दिनेश अग्रवाल के आह्वान पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेपाल भूकम्प पीडि़तों कीे सहायता हेतु 5 लाख रू0 एकत्रित किये। इस धन से प्रभवितों के लिए 10 से 15 किग्रा भार की राहत सामग्री पैकेट तैयार कराए जायेगें, जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय पत्ती सौर ऊर्जा लालटेन आदि शामिल है। खेल एवं वन मंत्री ने भूकंप पीडि़त परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं यथा चाय पत्ती, चीनी, दाल, चावल, आटे के लगभग 10 से 15 किलो भार की सामग्री के पैकट तैयार कर गोरखा सुधार सभा के सक्रिय युवा सदस्यों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में बंटवाने की कार्ययोजना बनाई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व में भी नेपाल प्रभावितों को चिकित्सा सहायता, खाद्य सामग्री कपड़े आदि वितरित किये है। उन्होने कहा कि प्रभावित परिवारों के प्रति सरकार सवेंदनशील है। उन्होने कहा कि प्रभावितों को निरन्तर सहायता का यह कार्य जारी रहेगा। उन्होनेे कहा कि और अधिक सहायता जुटाने के लिए शीघ्र एक चैरिटी शो के आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे चम्पावत, पिथौरागढ भ्रमण के दौरान बनबसा भी भ्रमण पर जायेगें। ज्ञातव्य है, कि वनमंत्री जो पिथौरागढ,चम्पावत के प्रभारी मंत्री भी है। आज सांय काल से 4 दिन के लिए चम्पावत एवं पिथौरागढ के भ्रमण पर जा रहे है। वन मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहभागिता से राहत सामग्री को प्रभावित लोगों तक पंहुचाया जा सकता है। इसलिए उनके साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई है। बिग्रेडियर पी.एस.गुरंग तथा कैप्टन आर एस थापा के नेतृत्व में गोरखा सुधार सभा के सदस्य के साथ भूकम्प पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरण हेतु नेपाल भेजी जाएगी, जहां नेपाल की सेना एवं पुलिस बल एवं स्वंय सेवियों की सहायता से पीडि़तों तक राहत सामग्री पंहुचाएगें। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि राहत सामग्री बेकार न पड़ी रह जाए। गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री तथा ले जनरल प्रधान ने बताया कि उनकी नेपाल सेना जनरल से वार्ता हो गई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया, कि राहत सामग्री पात्रों तक पंहुचाने के लिए नेपाल सेना के जनरल द्वारा सक्रिय सहयोग का आश्वासन मिला है। वनमंत्री ने कर्नल क्षेत्री एवं ले0 जनरल प्रधान के माध्यम एवं नेपाल सेना के सहयोग से प्रभावितों तक प्रभावी ढंग से राहत सामग्री पंहुचाने की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम सभा सेवलाखुर्द्ध हरि प्रसाद भट्ट, बंजारावला घनीमाला, पार्षद/सभासद रामू पाण्डे, सुनील कुमार, यासीन, तौसीर अहमद, तेगबहादुर, पूर्व प्रधान मोथरावाला मामचन्द्र वर्मा, पूर्व बी.डी.सी सदस्य मुकेश चैहान, सारिका प्रधान चन्द्रमणी, संध्या थापा, मनजीत, मामू, टी.पी तिवारी, पंकज भट्ट, श्री भोला, श्री भट्ट, श्री बत्रा, भगवान सिंह, वीरू प्रधान, सुनील, रईस आदि लोगो द्वारा नेपाल आपदा पीडि़तों हेतु आपदा सहायता राशि सम्मिलित की गयी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More