37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

8000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

देश-विदेश

क्या कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन मिल सकता है? ये सवाल अक्सर हमारे दिमाग में तब आता है, जब स्मार्टफोन खरीदने के लिए हमारा बजट बहुत कम होता है। कई यूजर कम बजट के कारण एक अच्छे स्मार्टफोन की उम्मीद खो देते हैं, लेकिन अब हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके फीचर्स शानदार हैं और ये फोन्स आपको 8,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल सकते हैं। आइए डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर…

Comio C2 Lite- कॉमियो सी2 लाइट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। डिवाइस 1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर फोन से 27 घंटे तक बात की जा सकती है। इसके अलावा फोन 350 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। कॉमियो सी2 लाइट की भारत में कीमत 5,999 रुपए है।

Comio S1 Lite- कॉमियो एस1 लाइट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। डिवाइस 1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर फोन से 10 घंटे तक बात की जा सकती है। इसके अलावा फोन 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। कॉमियो एस1 लाइट की भारतीय बाजार में कीमत 7,499 रुपए है।

Xiaomi Redmi 5A- रेडमी 5A के 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 3 जीबी की रैम है और इसका प्रोसेसर एंड्रीनो 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 पर रन करता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसे पीछे से मेटालिक फिनिशिंग दी गई है। डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को गोल्ड, रोज गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। फोन 2 और 3जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। डिवाइस ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार पूरा चार्ज करने पर फोन 8 दिनों तक चल सकता है।

Xiaomi Redmi 4A- शाओमी रेडमी 4ए बाजार में 7,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है और इसने ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3120 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट भी दिया गया है।

Micromax Canvas 5- फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। डिवाइस ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 6,100 रुपए है।

Infinix Hot 4 Pro- इंफिनिक्स हॉट 4 की बाजार में कीमत 6,999 रुपए है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। इंफिनिक्स हॉट 4 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है और इसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737 एसओसी 64 बिट क्वाड-कोर पर रन करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है। (जागरण)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More