30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में 51 लाख कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 04 गुना है

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों का दायित्व है कि कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। मा0 प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने भी कहा है कि इस समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती राज्यों में संक्रमण देखते हुए पश्चिमी जिलों में विशेष सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि हाॅटस्पाॅट तथा कन्टनमेंट जोन में लगातार गिरावट आ रही है।
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधिया तेजी से चले इसके लिए प्रदेश में नयी लघु उद्योग की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में अद्यतन 4.35 लाख इकाईयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत रू0 10,758 करोड के ऋण स्वीेकृत कर वितरित किये जा रहे हैं। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आजतक लगभग 5.82 लाख नई डैडम् इकाईयों को रू0 15,542 करोड रूपये के ऋण वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इन इकाईयों के माध्यम से 25 लाख रोजगार सृजन हुआ है। अधिक रोजगार सृजन के लिए भी कदम उठाये जा रहे है।
श्री सहगल ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निरन्तर धान खरीद की समीक्षा की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होे तथा क्रय केन्द्र सुचारू रूप से कार्य करे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार कई वरिष्ठ अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की गयी है। धान क्रय केन्द्र पर शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी होगी। धान क्रय केन्द्रांे पर जिलाधिकारी द्वारा निरन्तर अनुश्रवण तथा आकस्मिक निरीक्षण करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 51 लाख कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 04 गुना है। उन्होंने बताया कि मक्का तथा बुन्देलखण्ड में दाल की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि आवश्यक वस्तुओं में दाम न बढ़ने पाये और जो कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,34,064 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,51,49,160 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1788 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 23,035 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। उन्हांेने कहा कि सीमावर्ती राज्य को देखते हुए पश्चिमी जिलों में विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि फोकस सैम्पलिंग अभियान के तहत टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, स्वीट शाॅप, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थलों, माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ, इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम, फुटकर विक्रेता आदि तथा पटाका मार्केट/फल सब्जी विक्रेता की सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More