24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्‍वच्‍छ भारत के लिए 476 शहरों के क्रम में मैसूर प्रमुख स्‍थान पर, 100 प्रमुख शहरों में कर्नाटक के 4 शहर टॉप दस में जबकि पश्चिम बंगाल के 25 शहर बेहतर स्थिति में

देश-विदेश

नई दिल्ली: देश में 476 शहरों की स्‍वच्‍छ भारत श्रेणी में कर्नाटक के मैसूर शहर ने शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है। इसके अलावा कर्नाटक राज्‍य के ही तीन और शहर प्रमुख दस शहरों की श्रेणी में है। प्रमुख 100 शहरों में स्‍थान पाने वाले पश्चिम बंगाल के 25 शहर/कस्‍बों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इन श्रेणियों के तहत खुले में शौच और ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन जैसी गतिविधियों का बेहतर प्रबंधन शामिल है। इस संदर्भ में मैसूर शहर ने न्‍यूनतम स्‍तर पर खुले में शौच जैसी व्‍यवस्‍था और बेहतर ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन को अपनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

     दक्षिणी राज्‍यों के मामले में प्रमुख 100 शहरों में से 39 शहर रहे हैं, इसके उपरांत पूर्व से 27, पश्चिम से 15, उत्‍तर से 12 और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से 7 शहर रहे हैं। बैंगलुरु ने राजधानियों की श्रेणी में बैंगलुरू प्रमुख स्‍थान पर रहा, जबकि पटना 429वें स्‍थान पर सबसे नीचे रहा।

     सबसे नीचे के 100 शहरों में उत्‍तर से 74 शहर, पूर्व से 21, पश्चिम से 3 और दक्षिण से 2 शहर रहे हैं। 10 प्रमुख शहरों की श्रेणी में मैसूर, त्रिचिरापल्‍ली (तमिलनाडू), नवी मुंबई, कोच्‍ची (केरल), हसन, मंडेया और बैंगलुरु (कर्नाटक), तिरूवनन्‍तपुरम (केरल), हलीसहर (पश्चिम बंगाल) और गंगटोक (सिक्किम) हैं।

     2014-15 के दौरान राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता नीति 2008 के अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया था।

स्‍वच्‍छ भारत के लिए राज्‍यों की राजधानी की श्रेणी :

क्रंसं. राजधानी शहर स्‍वच्‍छ भारत श्रेणी
1 बैंगलुरू 7
2 त्रिवेन्द्रम 8
3 गंगटोक 10
4 नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद 16
5 चंडीगढ1 21
6 पुद्दुचेरी 23
7 अगरतला 32
8 पोर्ट ब्‍लेयर 34
9 आइजोल 35
10 गुवहाटी 51
11 कोलकाता 56
12 चेन्‍नई 61
13 दीमापुर 76
14 इम्‍फाल 83
15 शिमला 90
16 भोपाल 106
17 शिलांग 120
18 नवी मुंबई 140
19 श्रीनगर 152
20 लखनऊ 220
21 रांची 223
22 हैदराबाद 275
24 रायपुर 293
24 गांधीनगर 310
25 भुवनेश्‍वर 331
26 देहरादून 360
27 जयपुर 370
28 पटना 429

स्‍वच्‍छता भारत के लिए अन्‍य प्रमुख शहरों की श्रेणी

क्रं.सं. शहर स्‍वच्‍छ भारत श्रेणी
1 मंगलौर 11
2 मदुरै 20
3 जालंधर 28
4 पुणे 31
5 कोझीकोड 41
6 सूरत 63
7 अहमदाबाद 79
8 जमशेदपुर 109
9 अनंतनाग 115
10 दार्जिलिंग 129
11 त्रिरूपति 137
12 आगरा 145
13 सिकंदराबाद 191
14 कोयम्‍बटूर 196
15 विशाखापटनम 205
16 रायबरेली 240
17 कानपुर 241
18 नागपुर 256
19 विजयवाड़ा 266
20 कटक 296
21 पुरी 298
22 उज्‍जैन 355
23 लुधियाना 381
24 इलाहाबाद 383
25 ग्‍वालियर 400
26 अजमेर 401
27 उदयपुर 417
28 वाराणसी 418
29 जम्‍मू 427
30 अमृतसर 430

          इस सर्वेक्षण में राज्यों के बड़े शहर शामिल हैं: उत्तर प्रदेश (61), पश्चिम बंगाल (60), महाराष्‍ट्र (43), मध्य प्रदेश (32), गुजरात (30), एपी (30), तमिलनाडु (29), राजस्थान (28) बिहार (27), कर्नाटक (26), हरियाणा (20), पंजाब (16), तेलंगाना (11), ओडिशा (10),झारखंड (10), छत्तीसगढ़ (9) और केरल, उत्तराखंड और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से 6-6.

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More