28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

34 साल बाद कल से बदल जायेगा भाजपा हेडक्वार्टर का पता, हाईटेक ऑफिस बनकर तैयार

देश-विदेश

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा का पता कल से बदल जायेगा. अपने इतिहास के स्वर्णिम दौर से गुजर रही बीजेपी का दफ्तर 11 अशोक रोड से खाली होकर 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर चली जायेगी. इसे देश के किसी भी पार्टी का सबसे हाइटेक ऑफिस माना जा रहा है. कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम शीर्ष नेता बीजेपी नेतृत्व नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. 34 साल बाद बीजेपी दफ्तर का पता 11 अशोक रोड नहीं बल्कि 6 दिन दयाल उपाध्याय मार्ग होगा.

संयुक्त मोर्चा की सरकार में अहम दल के रूप में साझेदारी निभाने वाली जनसंघ पार्टी आपातकाल के बाद बीजेपी के रूप में पूरे देश में फली – फूली. गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की घोषणा पहले ही की थी. हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय होना चाहिए. वहीं दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय बदलते दौर के जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है.

 8000 वर्ग मीटर में फैले BJP के इस नए दफ्तर की बिल्डिंग बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा. आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाए गए पार्टी का मुख्यालय बहुमंजिला इमारत में होगा, जिसमें तीन ब्लॉक होंगे. मुख्य इमारत सात-मंजिला होगी, और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की होंगी. सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है. ग्राउंड फ्लोर पर ही आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे होंगे.

साधनसंपन्न पार्टी के रूप में बनी पहचान

बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर बिल्डिंग के सबसे ऊपर के हिस्से यानी तीसरी मंजिल पर होगा. दूसरी मंजिल पर पार्टी के दूसरे नेता, महासचिव, सचिव, उपाध्यक्षों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मीडिया के लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है और वक्ताओं के लिए भी अलग-अलग रूम बनाए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है, जिसमें पार्टी की नियमित ब्रीफिंग होगी.

पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है. नए पार्टी मुख्यालय में काफी बड़े हिस्से में गार्डेन बनाया गया है. बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी पढ़ने लिखने के लिए बनाई गई है. पार्टी दफ्तर में दो बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

बीजेपी के नए मुख्यालय की खास बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है. अध्यक्ष के रूम के साथ उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है. साथ ही में बड़ी बैठकों के लिए बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए गए हैं. वहीं उसी फ्लोर पर ही आम बैठक की भी व्यवस्था की गई है. अब BJP 2019 के चुनावों के लिए नए पते से ही रणनीति बनाएगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More