23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

29 को पल्स पोलियो अभियान

उत्तराखंड

अल्मोड़ा: आगामी 29 जनवरी, 2017 को 0-5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल ने आज एक बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में रैली का आयोजन सुनिश्चित कर बच्चों की बुलावा टीमे बनायी जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पल्स पोलियो अभियान के लिए 29 जनवरी को बूथ पर एवं 30 एवं 31 जनवरी को घर-घर भ्रमण कर आॅगनबाड़ी कार्यकत्रि/सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करवायेंगे साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस दिन जीप-टैक्सी आदि वाहनो को रोककर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सपफल बनाने के लिए जनपद में कुल 653 बूथ बनाये गये है और 27 अतिरिक्त बूथो की भी व्यवस्था की गयी है। वर्ष 2017 के लिए कुल 65120 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 5000 वैक्सीनो की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा 08 मोबाइल बूथ सहित 19 ट्राजिस्ट बूथ बनाये गये है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कोल्ड चैन मेन्टनेंस के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 27 जनवरी से 31 जनवरी तक बिजली का निबार्ध आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि आईस पैक/वैक्सीन के रख-रखाव में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने स्कूलों में बूथो की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में पोलियो बूथ है वे स्कूल 29 जनवरी को खुले रहेंगे और अल्मोड़ा, रानीखेत नगर क्षेत्र में भी इस कार्यक्रम को अधिकाधिक प्रसारित व प्रचारित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को 29 जनवरी से 31 जनवरी तक वाहन अधिग्रहण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी एन0एस0एस0, प्रभारी एन0सी0सी0 एस0एस0जे0 परिसर को भी इस दिन के लिए बूथो पर केडिट उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि बच्चों को मोबीलाईज करने में मदद मिल सके। उन्होंने मनोरंजन कर निरीक्षक को भी पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार केबिल के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने इस अवसर पर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जो आगामी 10 फरवरी को मनाया जाना है उसके सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दिवस का लक्ष्य स्कूली बच्चों और आॅगनबाड़ी केन्द्रों में 01 से 19 साल के लड़के, लडकियों को कृमि नियंत्रण की दवाई दी जायेगी जिससे बच्चों की बेहतर सेहत, पोषण, स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी और बेहतर जीवन हो। इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जनजाति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज विभाग, मानव संशाधन विकास विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जनपद में इसके लिए सूक्ष्य कार्य योजना तैयार की गयी है जिसके अन्तर्गत आॅगनबाड़ी केन्द्रों के 50877 बच्चों एवं अन्य 102522 बच्चों को कृमि मुक्त दवा दी जायेगी। इस सम्बन्ध में डा0 आर0सी0 पंत ने मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रकाश डाला।

इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 के0सी0 भटट, डा0 निशा पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी ए0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी टी0एन0 उपाध्याय, डा0 नवीन चन्द्र जोशी, डा0 आर0पी0 जोशी, जिला कार्यक्रम मैनेजर दीपक भटट, समन्वयक गोकुलानन्द जोशी, एस0एस0आई0 राजेन्द्र प्रसाद, संदीप कुमार सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More