28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा

देश-विदेशव्यापार

नई दिल्ली: जीएसटी के तहत कुल राजस्‍व संग्रह: 25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा। 25 दिसंबर तक जीएसटी के तहत 99.01 लाख करदाताओं का पंजीकरण किया गया है, जिसमें से 16.60 लाख कम्‍पोजिशन डीलर हैं, जिन्‍हें हर तीसरे महीने रिटर्न जमा करने की आवश्‍यकता है। 25 दिसंबर तक नवम्‍बर महीने के लिए 53.06 लाख रिटर्न जमा किए गए हैं।

राज्‍यों का राजस्‍व : दिसंबर, 2017 महीने (25 दिसंबर तक) के लिए जीएसटी के तहत संग्रहित 80,8808 करोड़ रुपये में से 13,089 करोड़ रुपये सीजीएसटी के रूप में, 18,650 करोड़ रुपये एसजीएसटी के रूप में, 41,270 करोड़ रुपये आईजीएसटी के रूप में तथा 7,798 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति सेस के रूप में संग्रहित किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त 10,348 करोड़ रुपये को आईजीएसटी से सीजीएसटी खाते में अंतरित किया जा रहा है तथा 14,488 करोड़ रुपये को क्रमश: सीजीएसटी और एसजीएसटी के भुगतान के लिए आईजीएसटी ऋण के परस्‍पर उपयोग के कारण या अंत:राज्‍य बी2सी कारोबार के कारण निधियों के निपटान के द्वारा आईजीएसटी से एसजीएसटी में अंतरित किया जा रहा है। इस प्रकार निपटान के द्वारा आईजीएसटी से सीजीएसटी/एसजीएसटी खाते में कुल 24,836 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा रही है। इस प्रकार दिसंबर, 2017 महीने के लिए (25 दिसंबर तक) सीजीएसटी एवं एसजीएसटी का कुल संग्रह निपटान के द्वारा अंतरणों समेत क्रमश: 23,437 करोड़ रुपये एवं 33,138 करोड़ रुपये है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More