36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नौका दौड़ की वाएआई सीनीयर नेशनल चैम्पियनशिप 2015 की उलटी गिनती शुरू

देश-विदेश

नई दिल्ली: आने वाला सप्ताह देश में मौसमी ठंडक, उजला आकाश एवं देश में सर्वश्रेष्ठ 125 नौकाचालकों का साक्षी बनेगा ।

भारतीय नौसेना के मुंबई स्थित वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर की ओर से आयोजित याचिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2015, सोमवार 19 अक्तूबर से शुक्रवार 23 अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएगी ।
“हम प्रतियोगिताओं के आयोजन के प्रति अनजान नहीं हैं और मुंबई में प्रतिष्ठित सीनीयर नेशनल चैम्पियनशिप के आयोजन से रोमांचित हैं,” नौका दौड़ की आयोजक पश्चिमी नौसेना कमान के प्रधान फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा ने यह बताया ।
इस वर्ष की सीनीयर नेशनल चैम्पियनशिप में देश भर से विभिन्न श्रेणियों के खिताबों के लिए 125 से अधिक प्रतियोगी आपस में स्पर्धा करेंगे । पांच दिन तक चलने वाला नौका दौड़ का यह आयोजन मुंबई के संक रोक लाइटहाउस के तटवर्ती क्षेत्र में यह प्रस्तावित है । लैसर, 470, आरएसएक्स एवं हॉबि श्रेणियों में होने वाली नौका दौड़ों में हृष्ट-पुष्ट होने का बड़ा महत्व है और यही नौका क्रीड़ा प्रतियोगिता को सबसे प्रतिस्पर्धी खेल बनाता है ।
आर्मी यांचिंग नोड के नौकाचालक एवं लैसर (स्टैण्डर्ड) श्रेणी में देश में पहली रैंक पाए नौकाचालक बी महापात्र पर दृष्टि बनाए रखिए वह इस विभाग में जीतने के प्रमुख दावेदार भी हैं ।
सत्रह वर्षीया तमिलनाडु की नेत्रा कुमानन भी जीत की दावेदार हैं जो ओमन में मध्य नवम्बर में ओलम्पिक 2016 की अर्हता पाने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी हैं । वह इज़राइल से लौटी हैं जहां वह प्रतिष्ठित नौकाचालक एवं कोच एशेड मैसेर्टिज़ की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही हैं । साथ ही भारतीय नौसेना के राष्ट्रीय चैम्पियन बृज वर्मा एवं पंकज कुमार भी हॉबि 16 श्रेणी में अपने खिताब की रक्षा करेंगे ।
इण्डिया इंटरनेशनल रैगट्टा के संयोजन में वाइएआई यूथ नेशनल चैम्पियनशिप 2015, 25 से 29 नवम्बर के मध्य चेन्नई में होगी ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More