36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री बी0एस0 सिद्धू की अध्यक्षता में 11वीं अन्तर्राज्यीय व अन्तरइकाई समन्वय बैठक का आयोजन किया गया

उत्तराखंड

देहरादून: श्री बी0एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में 11वीं अन्तर्राज्यीय व अन्तरइकाई समन्वय बैठक (11th Inter State & Inter Agency Coordination Meeting) का आयोजन पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के शरण सभागार में किया गया जिसमें उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईटीबीपी, एसएसबी, रेलवे सुरक्षा बल, आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग के संयोजक श्री अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक,अभिसूचना/सुरक्षा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

श्री सिद्धू, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने अपने सम्बोधन में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आपसी समन्वय, विश्वास व तालमेल से कार्य किये जाने पर बल दिया। उन्होनें कहा कि कांवड़ मेले में लाखों की संख्या में कावडि़यें आते है तथा प्रति वर्ष उनकी संख्या में वृद्वि हो रही है, इनमें युवाओं की काफी संख्या होती है जो इस दौरान धार्मिक रुप से अत्यन्त उग्र होते है अतः कावंडि़यों के आवागमन के मार्ग में पडने वाले संवेदनशील क्षे़त्र को चिन्हित करे तथा उन स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्था की जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर भण्डारा लगाने वालो की मीटिंग कर उन्हे बता दिया जाये कि उनके भण्डारा आयोजन स्थल पर यदि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि होती है तो उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उनके आयोजको के साथ एक मीटिंग कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि भण्डारे के कारण मार्ग बाधित न होने पाये साथ ही साथ भण्डारा स्थल पर लगने वाले लाउडस्पीकर आदि से आसपास के निवासियों को असुविधा न होने पाये, संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास भण्डारें के आयोजन को हतोत्साहित किया जाये। उन्होने कांवड़ यात्रा को लेकर एक एडवाइजरी निर्गत करने की बात कही जिसमें यात्रा के दौरान हाकी, डण्डे, त्रिशूल, डीजे, आदि को पूर्णतया प्रतिबन्धित किये जाने तथा दुपहिया वाहनों पर आने वालों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, परिवहन के नियमों के पालन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश उल्लेखित होंगे।

उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में पुलिस प्रबन्ध हम सबके लिए अर्द्ध कुम्भ 2016 के लिए एक पूर्वाभ्यास की तरह होगा इसमें किये गये पुलिस प्रबन्धों की समीक्षा कर हम अर्द्ध कुम्भ को सफलता पूर्वक आयोजित कर सकेगे।

इसके उपरान्त हरिद्वार, के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान की जाने वाली पुलिस व्यवस्थाओं, पार्किग, वैकल्पिक मार्गो, सीसीटीवी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। श्री दलजीत सिंह चैधरी अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उ0प्र0, व श्री आलोक शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन उत्तरप्रदेश ने कहा कि कांवड़ मेले को लेकर उन्होंने बैठक कर पुलिस प्रबन्धों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर लिया है तथा कांवड़ मेले से पूर्व एक और सम्नवय बैठक आयोजित कर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिये जायेगे।

बैठक में सम्मिलित होने आये उ0प्र0 दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा को लेकर किये जा रहे प्रबन्धों की जानकारी साझा की।

बैठक में अधिकारियों द्वारा निम्न प्रमुख बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया -ः

1- आगामी कांवड़ मेला के परिपेक्ष्य में सुरक्षा की दृष्टि से अभिसूचना का आदान प्रदान, कावडि़यों द्वारा नहर की पटरी का प्रयोग किये जाने, डीजे का प्रयोग न करने देना।

2- कांवडि़यों को मसूरी, सहस्रधारा, कैम्पटीफाल आदि पर्यटन स्थलों पर जाने से प्रतिबन्धित किये जाने।

3- कांवड़ मेला में हाकी, डन्डे, त्रिशुल आदि प्रतिबन्धित करने व यातायात नियमों का पालन कराये जाने आदि।

4- उत्तराखण्ड तथा पड़ोसी राज्यों में वामपन्थी उग्रवाद व उनकी गतिविधियों के सन्दर्भ में सूचनाओं का आदान प्रदान।

5- नेपाल व चीन सीमाओं के सन्दर्भ में सभी पुलिस संगठनों व सुरक्षा एजेन्सियों के मध्य सूचनाओं के आदान प्रदान, समन्वय, वैधानिक/अवैधानिक रास्तों व वाहनों की चैकिंग व सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण पुलों आदि की सुरक्षा।

6- जालीमुद्रा के आवागमन व परिचालन को रोकने हेतु की जाने वाली कार्यवाहियाॅ।

7- अन्तर्राज्यीय अपराध व अपराधियों की रोकथाम व धरपकड हेतु आपसी समन्वय व सूचनाओं का आदान प्रदान।

8- तिब्बत/नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से होने वाली तस्करी की रोकथाम।

उक्त के अतिरिक्त आगामी अर्धकुम्भ मेला 2016 के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं पर गहण विचार विमर्श किया गया:-

1- मेले के दौरान लगने वाले पुलिस बल एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था।

2- मेले के दौरान होने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण स्नान के अवसरों पर सुरक्षा व्यवस्था।

3- भीड़ व यातायात नियन्त्रण व यातायात के वैकल्पिक मार्गो का चिन्हीकरण करना आदि।

4- मेला अवधि के दौरान असमाजिक तत्वों व राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों की निगरानी।

इस बैठक में श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन उत्तराखण्ड, श्री डी0एस0 चौधरी अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उ0प्र0, श्री आलोक शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन, श्रीमती गरीमा भटृनागर, ज्वाइन्ट कमीश्नर दिल्ली पुलिस, श्री जगमोहन, डीडी-आईबी, देहरादून, श्री हनीफ कुरैशी, महानिरीक्षक करनाल हरियाणा, श्री श्याम सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, एसएसबी, रानीखेत अल्मोड़़ा, श्री आई0एस0 नेगी, महानिरीक्षक आईटीबीपी देहरादून, श्री संजय गुन्जयाल, आईजी गढवाल परिक्षेत्र, श्री जी एस मर्तोलिया उपमहानिरीक्षक, अर्द्ध कुम्भ,  श्री ए0के0 बर्णवाल, सीनियर डिवीजनल कमीश्नर आरपीएफ नोर्थ, मुरादाबाद उ0प्र0, श्री एम0एस0 बग्ंयाल डीआईजी सुरक्षा उत्तराखण्ड,  श्री पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, सुश्री स्वीटी अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, श्री रूपेन्द्र कुमार, डीसीपी यातायात दिल्ली पुलिस श्री सुरेन्द्र कुमार एडिशनल डीसीपी पूर्वी दिल्ली, श्री स्वपनिल मंमगई एसपीआर अभिसूचना मेरठ, श्री मुख्तार मोहसिन एसपी टिहरी, श्री अजय जोशी, पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्री राजीव स्वरूप, एसपी अभिसूचना/सुरक्षा उत्तराखण्ड, सुश्री कल्पना सक्सेना, पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर, श्री विनोद कुमार पाण्डे, एसपी यातायात मु0नगर उ0प्र0, श्रीमती राकेश बाला त्यागी मण्डलाधिकारी सहारनपुर, उ0प्र0 आदि मौजूद थे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More