26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

03 शातिर अपराधियों की पुलिस की कारबाइन के साथ गिरफतारी

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस की कारबाइन बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- शशांक मिश्रा उर्फ शालू पुत्र शिवशंकर मिश्रा नि0 ककरा थाना सरांय इनायत हाल पता हवेलिया झूॅसी जनपद इलाहाबाद।
2- नन्हकऊ उर्फ अजीत पुत्र रामबहादुर नि0 ककरा थाना सरांय इनायत जनपद इलाहाबाद।
3-चन्द्रभान उर्फ तारबाबू पाण्डेय पुत्र संगम लाल पाण्डेय नि0 ग्राम टेड़ा थाना हण्डिया जनपद इलाहाबाद
बरामदगीः-
1- एक अदद पुलिस की सरकारी कारबाइन मय एक अदद मैगजीन
2- कारतूस 10 अदद जिन्दा 9उउ
3- मोटर साइकिल होण्डा शाइन नं0 यूपी-66ई-1740
जनपद इलाहाबाद व उसके आस-पास के जनपदों में  हत्या एवं लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के उददेश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण एवं श्री प्रवीन सिंह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद के नेतृृत्व में इस प्रकार की घटनाआंे में संलिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में मुखविर एवं इलैक्ट्रोनिक सर्विलान्स की मदद से अभिसूचना  किया जा रहा था।
दिनांकः 05-08-2015 को जरिए मुखबिर सूचना मिली, कि हण्डिया कस्बे से दिनाॅंक 4/5-07-2015 की रात्रि कारबाइन चोरी की घटना करने वाले बदमाश कस्बा हण्डिया के पालीटेक्निक तिराहे पर कारबाइन सहित कहीं जाने की फिराक में एकत्रित होने वाले हैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं।  जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस सम्बन्ध में थाना-हण्डिया, इलाहाबाद में मु0अ0सं0-386/15 धारा-380भादवि पंजीकृृत है, जिसमें ब्लाॅक प्रमुख हण्डिया के गनर की कारबाइन चोरी चली गयी थी।  इस सूचना को विकसित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर एस0टी0एफ0 की टीम को लगाया गया।  मुखबिर के बताये हुये स्थान पालीटेक्निक तिराहा हण्डिया पर पहुॅचने पर 03 व्यक्तियों को आपस में वार्ता करते हुए खड़ा देखकर मुखबिर ने इशारे से बताया कि यह वही लोग हैं, जिनके बारे में मैंने आपको बताया था। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर समय 17.10 पर उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
अभियुक्तों से अलग-अलग व सामूहिक रूप से पूॅछतांछ करने पर शशांक मिश्रा ने बताया कि उसके साथ पकड़े गये चन्द्रभान उर्फ तारबाबू पाण्डेय से पुरानी जान-पहचान है। तार बाबू पाण्डेय ने ही शशांक को बताया था कि शिवराम मिश्रा नेता के साथ जो गनर रहता है, उसके कमरे का दरवाजा खुला रहता है। यदि उसकी कारबाइन चुराकर मुझे दे दो तो मैं तुम्हें एक लाख रूपया दूॅंगा। इस पर मैं तारबाबू पाण्डेय के साथ जाकर शिवराम नेता के घर का वह स्थान देख आया तथा घटना को अन्जाम देने के लिए शशंाक, अपराधी साथी नन्हकऊ मिश्रा उर्फ अजीत मिश्रा व राम अजोरे बिन्द पुत्र अमरनाथ बिन्द नि0 दुबावल थाना-सराय इनायत, इलाहाबाद व सुग्गा पुत्र बनवारी बिन्द नि0 दुबावल थाना-सराय इनायत, इलाहाबाद से बात किया तो सभी लोग तैयार हो गये । दिनाॅंक 4/5-07-2015 की रात्रि में चारो लोग कस्बा हण्डिया में शिवराम नेता के घर के पास पहुॅच कर मोटर साइकिलें दूर खड़ा करक कर दिये सुग्गा व राम अजोर बाहर निगरानी करते रहे तथा शशंाक व नन्हकऊ मिश्रा घर में घुसकर कमरे में गनर के पास रखी कारबाइन चुरा लाये। कारबाइन लेकर ये लोग तारबाबू के पास पहुॅचे तो उसने कहा कि अभी अपने पास रखों। मामला शान्त हो जाने पर मैं कारबाइन लेकर तुम लोगों को पैसा दे दूॅगा। इस पर ये लोग कारबाइन लेकर अपने गांव चले आये। गांव आकर कारबाइन व मैगजीन तथा कारतूस राम अजोरे बिन्द के यहां रखकर अपने-अपने घर चले गये। इसी बीच राम अजोरे बिन्द का उसके पड़ोसी से विवाद हो गया, तो उसने इसी कारबाइन से फायर कर दिया। इससे पकड़े जाने के डर से हम लोग घबड़ा गये तथा आज राम अजोरे बिन्द के घर पर छिपाकर रखी गयी कारबाइन, मैगजीन व कारतूस लेकर तारबाबू पाण्डेय को देने आये थे। इसके अतिरिक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटर साइकिल हम लोगों को राम अजोरे बिन्द व सुग्गा ने कहीं से चुराकर  दिया है।
आपराधिक इतिहास तारबाबू पाण्डेय उर्फ चन्द्रभान पुत्र संगमलाल नि0 टेड़ा थाना हण्डिया जनपद इलाहाबाद।
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 370/2000 394 भा0द0वि0 हण्डिया इलाहाबाद
2 442/03 110 जा0फौ0 हण्डिया इलाहाबाद
3 329/03 353/323/504/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
4 431/03 147/352/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
5 94/01 307/504/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
6 575/04 गुण्डा एक्ट हण्डिया इलाहाबाद
7 746/04 352/504/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
8 549/04 110 जा0फौ0 हण्डिया इलाहाबाद
9 134/05 110 जा0फौ0 हण्डिया इलाहाबाद
10 352/07 323/504/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
11 208/07 384/323/504 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
12 392/07 18/20 एनडीपीएस एक्ट हण्डिया इलाहाबाद
13 438/08 399/403/307 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
14 439/08 25 आम्र्स एक्ट हण्डिया इलाहाबाद
15 निल/08 41/411 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
16 53/09 110 जा0फौ0 हण्डिया इलाहाबाद
17 4/10 393 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
18 449/10 392/504/506 भादवि हण्डिया इलाहाबाद
19 303/10 302 भादवि झंूसी इलाहाबाद
20 172/11 302 भादवि मुट््ठीगंज इलाहाबाद
21 174/11 25 आम्र्स एक्ट मुट्ठीगंज इलाहाबाद
  इस सम्बन्ध में थाना हण्डिया जनपद इलाहाबाद में मु0अ0सं0 286/15,धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत है एवं धारा 41/411 भा0द0वि0 के अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तों का दाखिला थाना हण्डिया पर कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More