26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सातवें चरण के मतदान के दौरान ट्विटर एवं यूपी 100 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण

सातवें चरण के मतदान के दौरान ट्विटर एवं यूपी 100 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: जनपद गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र व जौनपुर में विधानसभा सामान्यन निर्वाचन वर्ष 2017 (सातवां चरण) का मतदान सम्पनन्नद हुआए जिसमें यूपी.100 को निर्वाचन सम्बधी कुल 178 सूचनाएं प्राप्ता हुयी जिनमें यूपी.100 के पीआरवी वाहनो द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्य क कार्यवाही की गयी। इनमें 66 सूचनाओं पर मौके पर जाकर अपने स्तपर से निस्तायरण कराया गयाए 35 सूचनाएं गलत पायी गयीए 14 सूचनाओ में किसी कार्यवाही की आवश्य कता नही पायी गयी तथा 07 सूचनाएं पुलिस से सम्बंवधित नही थी जिन्हें दूसरी एजेन्सी/विभाग को दिया गया। 52 प्रकरण में सूचनाओं को जिला नियंत्रण कक्ष के स्तणर से निस्तासरित करा दिया गया। 02 सूचना पर कार्यवाही हेतु मौके से व्य।क्तियों को थाने ले जाकर थाने के सुपुर्द किया गया ।

इसी प्रकार उ0प्र0 पुलिस ट्विटर हैण्डल पर 102 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें सबसे अधिक शिकायतें वाराणसी से 54, जौनपुर से 20, मीरजापुर से 16, सोनभद्र व गाजीपुर से 05-05, चंदौली से 02 शिकायतें प्राप्त तथा भदोही से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुईं।

प्राप्त शिकायतों में मतदाता सूची मंे नाम न होना, बीएलओ की शिकायत, मुख्य रूप से ईवीएम मशीन में खराबी, लड़ाई-झगडे़, वोट डालने हेतु दबाव बनाना, आचार संहिता का उल्लंघन जैसी शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें तत्काल सम्बन्धित जनपदों को ट्वीट के माध्यम से भेजकर एवं दूरभाष से वार्ता कर उनका निराकरण कराया गया।

इसप्रकार ट्विटर हैण्डल वयूपी.100 की पीआरवी द्वारा सातवें चरण के मतदान के दौरान निष्पतक्ष स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में महत्वीपूर्ण योगदान दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More