41 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2017

देश-विदेश

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2017  को सम्मिलित चिकित्‍सा सेवा परीक्षा, 2017 हेतु आयोजित कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (भाग-I) और अक्टूबर-दिसंबर, 2017 के दौरान आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण(भाग-II) के परिणामों के आधार पर, (i) रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल चिकित्‍सा अधिकारी; (ii)  भारतीय आयुध निर्माणी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के अंतर्गत सहायक चिकित्‍सा अधिकारी; (iii) केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के कनिष्‍ठ वेतनमान के पदों (iv) नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद के अंतर्गत सामान्‍य ड्यूटी चिकित्‍सा अधिकारी और (v) पूवीं दिल्‍ली नगर नगम, उत्‍तर दिल्‍ली नगर निगम एवं दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम के अंतर्गत‍ सामान्‍य ड्यूटी चिकित्‍सा अधिकारी ग्रेड-II के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्‍मीदवारों की योग्यताक्रम में सूची नीचे दी गई है।

  1. नियुक्ति हेतु कुल 637 उम्‍मीदवारों  की  अनुशंसा की गई है, जिसका विवरण  निम्‍नानुसार है: 
श्रेणी अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
सामान्‍य 316 उम्‍मीदवार

( 11 पीएच – l  सहित )

अन्‍य पिछड़ा वर्ग (अ.पि..) 270 उम्‍मीदवार

( 08 पीएच – l  सहित )

अनुसूचित जाति (अ.जा.) 36 उम्‍मीदवार

( 03 पीएच – l  सहित )

अनुसूचित जनजाति (अ..जा.) 15  उम्‍मीदवार
कुल 637 उम्‍मीदवार

( 22 पीएच – l  सहित )

 सम्मिलि‍त चिकित्‍सा सेवा परीक्षा नियमावली, 2017 के नियम 13 (4) और (5) के अनुसार, आयोग द्वारा उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की गई है:

सामान्य अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
80 70 10 00 160
  1. विभिन्‍न पदों पर नियु‍क्तियां, उपलब्‍ध रिक्‍तियों की संख्‍या के अनुसार और उम्‍मीदवारों द्वारा पात्रता संबंधी निर्धारित सभी शर्तों और जहां आवश्‍यक हो, सत्‍यापन के संतोषप्रद तरीके से पूरा करने के अध्‍यधीन की जाएंगी। उम्‍मीदवारों को विभिन्‍न सेवाओं में आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और उनके द्वारा दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।
  2. 5. सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियों की संख्‍या, जो भरी जानी हैं, निम्‍नानुसार है :-
सामान्य अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
396 270 36 15 717

(22 पीएच-1 रिक्तियों सहित)

  1. 6. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले अनुशंसित 185 उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:
0000068 0003233 0006544 0009348 0014041 0020147 0024187 0029497 0034595
0000170 0003248 0006992 0009409 0014112 0020331 0024194 0029552 0034956
0000343 0003322 0007203 0009412 0014218 0020430 0025946 0029571 0035370
0000354 0003436 0007430 0009857 0014286 0020452 0026185 0029598 0035419
0000815 0003512 0007561 0010008 0014551 0020701 0026212 0029655 0036090
0000982 0003812 0007573 0010185 0014760 0020830 0026543 0030306 0036278
0001288 0003870 0007650 0010206 0014964 0021172 0026967 0030479 0037124
0001550 0003993 0007733 0010435 0015730 0021433 0027004 0030589 0037196
0001602 0004527 0007776 0010818 0015835 0021740 0027041 0030749 0037309
0001656 0004853 0007787 0010948 0015984 0021751 0027133 0030938 0037330
0001768 0004994 0007889 0011269 0016250 0021830 0027173 0030982 0037492
0001839 0005364 0007956 0012203 0016747 0021978 0027523 0031126 0038255
0001931 0005411 0008137 0012294 0016797 0022602 0028164 0031159 0038523
0001988 0005592 0008149 0012348 0017164 0022701 0028183 0031630 0039079
0002086 0005622 0008227 0012728 0017729 0023080 0028545 0031878 0039216
0002274 0005660 0008587 0012738 0018413 0023199 0028724 0031904 0039366
0002423 0005952 0008700 0013072 0018818 0023308 0028854 0032984 0039786
0002972 0006029 0008905 0013331 0019056 0023812 0028912 0033030
0003088 0006198 0008966 0013333 0019098 0023835 0029188 0033136
0003139 0006398 0009096 0013715 0019230 0023852 0029391 0034347
0003208 0006471 0009144 0013790 0019476 0023958 0029447 0034502
  1. 7. अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्‍मीदवारों को नियुक्ति प्रस्‍ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक आयोग, इन उम्‍मीदवारों से प्रतीक्षित मूल दस्‍तावेजों की जांच नहीं कर लेता। ऐेसे उम्‍मीदवारों की अनंतिम स्थिति, अंतिम परिणाम की घोषणा की तिथि से छह माह की अवधि तक ही रहेगी। यदि संबंधित उम्‍मीदवार, इस अवधि के दौरान आयोग द्वारा अपेक्षित दस्‍तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे किसी पत्र आदि पर विचार नहीं किया जाएगा।
  2. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्द्र” है। उम्मीदवार इस केन्द्र से अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271 और 011-23381125 से प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट [अर्थात् www.upsc.gov.in] पर भी उपलब्ध होगा। अंक-पत्र, परिणाम के प्रकाशन की तारीख के लगभग पंद्रह दिनों के अंदर आयोग के वेबसाइट www.upsc.gov.in  पर उपलब्‍ध होंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More