35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विकासभवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए: मुख्यमंत्री

विकासभवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड

पिथौरागढ़: अपने एकदिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा विकासभवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए िकवह जनपद के विकास एवं आम जनता को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हेतु अपनी विभागीय स्तर पर अभिनव प्रयास करते हुए कार्यो को प्रस्तावित करते हुए उन्हें समय से पूर्ण किया जाए तथा भविश्य की दृष्टि से दीर्घ कालीन योजनाओं को प्रस्तावित करते हुए उन्हें क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण किए जाने एवं आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं जो विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ ही आम जनता की जो भी समस्याएं हो उनका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने अधिकारियांे को कहा कि प्रत्येक विभाग लक्ष्यों का निर्धारण करते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए उन उद्देश्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु पूर्ण निष्टा, पारदर्शिता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु पेयजलसंकट क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए इन क्षेत्रों मंे आम जनता को वैकल्पिक माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों, विद्यालयों में निर्धारित समय पर शतप्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी को निर्देश। बैठक में मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक देश के प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति को आवास दिलाए जाने का लक्ष्य रखा है। निर्धारित समय पर उक्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए आवासविहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाने के कार्य किए जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007से 2012 के दौरान राज्य सरकार द्वारा किसान महोत्सवों का आयोजन एवं अटल आदर्श गाॅव की परिकल्पना के अनुरूप गाॅव में सड़क एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतु जो कार्यक्रम चलाए गए थे, उन्हें प्रारम्भ करते हुए कार्य कराएं जाएं।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने निरंतर पेयजल के घटते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पेयजल स्त्रोतों समेत गाड़ गधैरे नाले नदी को रिचार्ज करने हेतु वृहद रूप में कार्य करना हेागा, इस हेतु उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि आगामी तीन महीने जल संचय के कार्य में लगाए जाएं। मनरेगा के अंतर्गत इन स्त्रोतों को रिचार्ज करने के साथ ही बरसाती पानी को एकत्रित करने हेतु जल संवर्द्धन के कार्य चाल खाल एवं खंतियों का निर्माण पूरे जनपद में कराएं जाएं।

बैठक में वनाग्नि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों को आग से बचाने हेतु सर्वप्रथम ग्रामीण जनता को जनजागरूक करने के साथ ही उन्हें वनाग्नि की रोकथाम हेतु प्रशिक्षित करते हुए उक्त कार्य में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित की जाए कि वनाग्नि की रोकथाम में स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक प्रतिभागीता हो। उन्होंने अतिसंवेदनशील वन क्षेत्र जहाॅ आग की अधिक घटनाएं होती हैं ऐसे क्षेत्रों में मनरेगा की डपटेलिंग के अंतर्गत फायर लाइन आदि का निर्माण कराया जाए।

बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि प्रदेश के सभी जनपदों के चिकित्सालयों में एमआरआई मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिस प्रकार तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है उस प्रकार माह मंे एक बार स्वच्छता दिवस का आयोजन कर विभागीय अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता अभियान चलाएं तथा उक्त कार्य में अन्य सभी का भी सहयोग लें।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण से संबंधित सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि सड़कों को गडढा मुक्त करने के साथ ही वर्तमान में जिन सड़कों में कार्य किया जा रहा है, उनमें तेजी से कार्य किया जाए तथा आम जनता को गढढामुक्त सड़क दी जाए। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्राथमिकता के महत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास हेतु सभी विभाग नए कुछ अभिनव प्रयास करते हुए योजनाएं प्रसारित कर उसके अनुरूप कार्य करें।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत का प्रथम बार जनपद आगमन पर जिलाधिकारी सी.रविशंकर द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में सीएम को अवगत कराया कि राष्ट्रीय फसल बीमा योजना के अंतर्गत मा0 प्रधानमंत्री द्वारा जनपद को पुरूस्कार दिया गया है जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक योजना में जनपद इसी अनुसार आगे आए। जिलाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला, राज्य केंद्र एंव वाहय सहायतित योजना अंतर्गत जनपद में प्राप्त कुल धनराशि के अनुरूप कुल 92 प्रतिशत धनराशि व्यय की गई। उन्होंने कहा कि जन धन योजना के अंतर्गत पूरे जनपद में वर्तमान तक 1 लाख14 हजार बैंक खाते खोल दिए गए हैं, राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बेस लाइन सर्वें के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ खुले में शौच से मुक्त हो गया है। विगत माहों में जनपद में 22 हजार शौचालयों का निर्माण कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु संपूर्ण जनपद को जोन एवं सेक्टरों में विभाजित कर नोडल एंव प्रभारी अधिकारी की तैनाती करते हुए पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वनाग्नि की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया कि वनाग्नि की रोकथाम हेतु संपूर्ण जनपद में जाकरूकता अभियान के साथ ही वृहद रूप में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय केा मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जनपद में कुल 99 क्रू स्टेशन बनाए जाने के साथ ही लगभग 400कार्मिक तैनात किए गए हैं।

बैठक में वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत, कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष अजय भट्ट, जिलाधिकारी सी.रविशंकर, एसपी अजय जोशी, सीडीओ आशीष कुमार चैहार, अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More