21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्यपाल ने 6 शोधार्थियों को बेस्ट रिसर्च के लिए सम्मानित किया

राज्यपाल ने 6 शोधार्थियों को बेस्ट रिसर्च के लिए सम्मानित किया
उत्तराखंड

देहरादून: राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्य विश्वविद्यालयों के छः शोधार्थियों कोGovernor’s Award for Best Research Publication in Science and Technology 2017 से सम्मानित किया। चयनित शोधार्थियों को सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में ज्ञान का सृजन होता है। कुलपति अपने छात्र-छात्राओं व रिसर्च स्काॅलर्स को मौलिक व उच्च स्तरीय शोध करने के लिए प्रोत्साहित करें। शोध कार्य ऐसा होना चाहिए जिसे दूसरे लोगों द्वारा अपने शोध कार्य या पुस्तकों में उद्धरण के रूप में लिया जाए। वर्ष में एक या दो उच्च स्तरीय शोध कार्य विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में काफी सुधार ला देते हैं।

बताया गया कि पुरस्कार के लिए कुल 17 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके जैन की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति ने आवेदनों का मूल्यांकन किया। समिति के अन्य सदस्यों में उŸाराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस धामी व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. यूएस रावत शामिल थे। समिति द्वारा डॉ. रीटा गोयल व डॉ. एन.जी साहू को प्रथम, डॉ. वीणा पाण्डे व डॉ. विपिन कुमार सैनी को द्वितीय जबकि श्री अनूप कुमार सिंह व डॉ. हिरदेश कुमार को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। प्रथम स्थान पर रहे, डाॅ.रीटा गोयल के शोध कार्य का टाईटल Cold Stress and Nitrogen Deficiency affected protien expression of psychrotrophic Dyadobacter psychrophilus B2 and pseudomonas jessemii MP1 है जबकि डाॅ. साहू के शोध कार्य का टाईटल ैSchottky dioder from 2D germanane है।

राज्यपाल द्वारा सम्मानित शोधार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ही प्रथम पुरस्कार के लिए 20-20 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 15-15 हजार रूपए व तृतीय पुरस्कार के लिए 10-10 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, विधि परामर्शी आरसी खुल्बे, विश्वविद्यालयों के कुलपति आदि उपस्थित थे।

Related posts

117 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More